रोहित शर्मा (फोटो- एक्स/ट्विटर)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हार के बाद भारतीय कप्तान खुश नहीं दिखें। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट मैच में कई गलतियां हुई है। इस कारण से ही टेस्ट मैच गंवाना पड़ा है।
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय टीम हमेशा फ़ाइटबैक करने का प्रयास करती है। पहले दिन के बाद कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं गया। दूसरे दिन हमारे सामने यही चुनौती थी कि न्यूज़ीलैंड को अच्छी स्थिति में नहीं पहुंचने नहीं देना है। लेकिन इसके बाद साउदी और रचिन की साझेदारी हो गई। जहां से हम पिछड़ गए और न्यूजीलैंड की टीम ने 402 रन बोर्ड पर लगा दिए।
उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद दूसरी पारी में जिस तरह से हमने बल्लेबाज़ी की, उस दौरान यही लगा कि हम मैच में पीछे नहीं हैं। कुल मिलाकर हमने एक अच्छा टेस्ट मैच खेला। न्यूज़ीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ हमारे खिलाड़ी पहले भी खेल चुके हैं। हमने छोटी ग़लतियां की इस मैच में और उसकी सज़ा भुगत रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि सबकुछ ख़त्म हो गया है। हम आगे की ओर सोचना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant बल्लेबाजी करने के बाद भी नहीं कर रहें विकेटकीपिंग, क्यों ध्रुव जुरेल का सहारा ले रही है भारतीय टीम
रोहित शर्मा ने कहा, “पंत के घुटने का बड़ा ऑपरेशन हुआ है। बेहतर होगा कि वो सावधान रहें। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो आराम से नहीं दौड़ रहे थे। हमें अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है। वह पिछले कुछ समय में काफी सदमे से गुजरे हैं। पिछले कुछ वर्षों में पंत के लिए दर्द से उबरना आसान नहीं रहा है। इसलिए हम अगले टेस्ट से पहले उन्हें जरूरत से ज्यादा आराम देने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के वो 5 फैसले जिन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में भारत को किया बेहाल, 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने किया कमाल