डेरिल मिचेल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम अभी 149 रन से पीछे है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए। जबकि भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेरिल मिचेल ने कहा कि मुकाबले अभी बराबरी पर है। अगर सुबह जल्दी विकेट मिल जाता है तब हमलोग मैच आसानी से जीत सकते हैं।
मिचेल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘हमने अच्छा स्कोर बनाया है और उम्मीद है कि कल हम शुरू में ही उनके कुछ और विकेट हासिल करने में सफल रहेंगे। हम देखेंगे कि दूसरे दिन मैच किस तरफ जाता है। अभी मैच बराबरी पर है। अगर सुबह जल्दी विकेट मिलता है तब मैच हमलोग के तरफ मुड़ सकता है।”
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा ने लगाई ऋषभ पंत की क्लास? जानिए क्या है पूरा माज़रा!
स्पिनरों की मददगार पिच पर भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 5 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट प्राप्त किए। उनके प्रदर्शन के दम पर ही न्यूजीलैंड की टीम बड़ा टोटल खड़ा नहीं कर पाई। मिचेल ने बताया कि उनकी टीम इन परिस्थितियों को देखकर आश्चर्यचकित नहीं थी। उन्होंने कहा, “इस क्षेत्र की लाल मिट्टी की विशेषताएं ऐसी ही होती हैं, इसमें थोड़ा उछाल और टर्न भी होता है। जब हम सुबह यहां पहुंचे, तो हमें पता था कि हमें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।”
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 235 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाए। मिचेल ने 82, विल यंग ने 71 रनों की पारी खेली। वहीं भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 5 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। जवाब में भारत के लिए रोहित शर्मा 18, यशस्वी जायसवाल ने 30, विराट कोहली ने 4 और गिल 31 रन बनाकर खेल खत्म होने तक नाबाद रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: एक रन लेने के चक्कर में ‘घन-चक्कर’ बन गए विराट कोहली, भारतीय टीम का करवाया बड़ा नुकसान