रविंद्र जडेजा के साथ विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत के तरफ से 5 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा ने कहा कि धीमी गति वाली पिच पर उमस भरे हालात में गेंदबाजी करना काफी कठिन काम है।
उन्होंने कहा कि वो पांच विकेट लेकर खुश हैं। वानखेड़े के विकेट को लेकर कहा कि विकेट तोड़ी धीमी है और उमस भरे हालात में गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल काम है। जडेजा ने 14वीं बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। जडेजा का पिच का आकलन इस बात का भी संकेत था कि संभवतः रविचंद्रन अश्विन की गेंद की गति थोड़ी धीमी हो गई क्योंकि पिच से मदद लेने के लिए उन्हें अपने कंधों का अधिक इस्तेमाल करना था।
यह भी पढ़ें :IND vs AUS: मुकेश के छक्के के बाद साई सुदर्शन और पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मुंहतोड़ जवाब, कंगारूओं पर कसा शिकंजा
जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘मुझे लगा कि आपको (गति के मामले में) मिली जुली गेंदबाजी करने की आवश्यकता है। विकेट में उछाल है लेकिन गेंद ऊपर नहीं उठ रही है। जब तक आप बहुत अधिक कंधों का इस्तेमाल नहीं करते, तब तक यह मुश्किल है।” उन्होंने कहा कि यह गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। यह एक विशेष प्रयास था। वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी भूमिका निभाई। अब हमारे बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि हमलोग मैच जीत सके।
उनसे पूछा गया कि आपने जहीर खान और इशांत शर्मा को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसकी जानकारी आपको है। इस पर जडेजा ने कहा कि वह आंकड़े तब ही देखते हैं जब कोई सीरीज नहीं चल रही होती है और जब वह घर पर होते हैं। दिन के अंतिम आधे घंटें में तीन विकेट खोने के बाद कहा कि अगला दिन हमारा पहला लक्ष्य अच्छी बल्लेबाजी करने का होगा, जिससे टीम को बड़ी बढ़त मिल सके।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: एक रन लेने के चक्कर में ‘घन-चक्कर’ बन गए विराट कोहली, भारतीय टीम का करवाया बड़ा नुकसान