भारत ए टीम अंपायर से बहर करते हुए (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के ए बीच खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में अंपायर ने गेंद बदला था, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई थी। उसके बाद तो क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया। पिछले सप्ताह खेले गए टेस्ट मैच के अंतिम दिन के खेल के दौरान बदली हुई गेंद को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को स्पष्ट करने को कहा कि जब अंपायरों ने गेंद बदली की थी तब क्या हुआ था।
ऐसा कहा जा रहा है कि जब अंपायरों ने भारतीय टीम को अलग गेंद दी तब भारतीय खिलाड़ियों ने विशेषकर ईशान किशन इस फैसले से काफी नाखुश दिखें। ईशान ने बदली हुई गेंद को मूर्खतापूर्ण फैसला बता दिया था। जिसके बाद तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हंगामा शुरू हो गया और पूर्व खिलाड़ी एवं कमेंटेटर अपनी राय देना शुरू कर दिए।
यह भी पढ़ें : संन्यास के बाद हुई डेविड वॉर्नर की वापसी, ऑस्ट्रेलिया में निभाएंगे कप्तानी की जिम्मेदारी
सिडनी मार्निंग हेराल्ड में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय टीम गेंद बदलने को लेकर नहीं बल्कि बदली गई गेंद की स्थिति को लेकर विरोध कर रही थी। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत ए की टीम इसलिए नाराज नहीं थी कि गेंद बदला गया है बल्कि गेंद की स्थिति को देखते हुए नाराज थी। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं था क्योंकि खिलाड़ियों और अंपायरों के बीच बदली गई गेंद को लेकर दशकों से बहस होती रही है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एड कोवान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस मामले पर सफाई देने को कहा। वॉर्नर ने कहा कि यह मामला जल्द से जल्द खत्म कर दिया गया क्योंकि भारत की सीनियर टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया आने वाली है। वार्नर के पूर्व सलामी जोड़ीदार और न्यू साउथ वेल्स के वर्तमान बोर्ड निदेशक कोवान ने कहा कि अगर विपक्षी टीम भारत नहीं होती तो हो सकता है कि इस पर अलग तरह से कार्रवाई होती।
यह भी पढ़ें : ICC टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, विरोट कोहली को हुआ भारी नुकसान