
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव
25 Oct 2025 11:52 AM (IST)
टीम इंडिया को मिचेल स्टार्क के रूप में 7वीं सफलता मिल चुकी है। उन्हें स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टार्क ने पांच गेंदों का सामना करते हुए दो रन बनाए। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए नाथन एलिस आए हैं। दूसरी तरफ कॉनोली 8 रन के स्कोर पर क्रीज में मौजूद हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 ओवर के बाद 201/7 है।
3RD ODI. WICKET! 38.4: Mitchell Starc 2(5) b Kuldeep Yadav, Australia 201/7 https://t.co/4oXLzrieDe #TeamIndia #AUSvIND #3rdODI
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
25 Oct 2025 11:47 AM (IST)
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लग चुका है। इस बार हर्षित राणा ने मिचेल ओवन को पवेलियन भेजा। उनका कैच स्लिप में मौजूद रोहित शर्मा ने पकड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मचेल स्टार्क आए हैं। दूसरी तरफ कॉलोनी 7 रन पर खेल रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37.5 ओवर के बाद 198/6 है।
25 Oct 2025 11:39 AM (IST)
वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को 5वीं सफलता दिलाई है। उन्होंने रेनशॉ को 56 रन के स्कोर पर LBW आउट किया। दूसरी तरफ कॉनोली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए माइकल ओवन आए हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36.4 ओवर के बाद 195/5 है।
25 Oct 2025 11:25 AM (IST)
एलेक्स कैरी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लग चुका है। हर्षित राणा की गेंद पर उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कैच पकड़ा। कैरी ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए। दूसरी तरफ मैट रेनशॉ अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए कूपर कॉनोली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33.4 ओवर के बाद 183/4 है।
3RD ODI. WICKET! 33.4: Alex Carey 24(37) ct Shreyas Iyer b Harshit Rana, Australia 183/4 https://t.co/4oXLzrieDe #TeamIndia #AUSvIND #3rdODI
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
25 Oct 2025 10:49 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू शॉट के रूप में तीसरा झटका लग चुका है। शॉट ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए एलेक्स कैरी मैदान पर आए हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24 ओवर के बाद 131/3 है।
25 Oct 2025 10:17 AM (IST)
ऑस्ट्रेलिया को कप्तान मिचेल मार्श के रूप में दूसरा बड़ा झटका लग चुका है। उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। उन्हें स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने क्लीन बोर्ड किया। दूसरी तरफ मैथ्यू शॉट 29 के साथ क्रीज पर मौजूद हैं। मार्श के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैट रेनशॉ आए हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15.4 ओवर के बाद 91/2 है।
3RD ODI. WICKET! 15.1: Mitchell Marsh 41(50) b Axar Patel, Australia 88/2 https://t.co/4oXLzrieDe #TeamIndia #AUSvIND #3rdODI
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
25 Oct 2025 09:47 AM (IST)
ट्रेविस हेड के रूप में टीम इंडिया को पहले सफलता मिल चुकी है। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेड ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए। वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में प्रसिद्ध कृष्णा को अपने कैच थमा बैठे। दूसरी तरफ कप्तान मिचेल मार्श 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9.2 ओवर के बाद 61/1 है।
25 Oct 2025 09:16 AM (IST)
मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोडी मैदान पर उतर चुकी है। अब तक तीन ओवर की समाप्ती हो चुकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/0 है। कप्तान मार्श 2 तो हेड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3RD ODI. 2.6: Mohammed Siraj to Travis Head 4 runs, Australia 9/0 https://t.co/4oXLzrieDe #TeamIndia #AUSvIND #3rdODI
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
25 Oct 2025 08:56 AM (IST)
शुभमन गिल एक और टॉस हार गए। टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी के बारे में कहा कि, "ईमानदारी से कहूं तो हम टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते। एक टारगेट रखते और फिर उसे चेज़ करने की कोशिश करते। मुझे लगता है कि हमें वह मिल गया जो हम चाहते थे। पिछले गेम में हमारे पास काफी रन थे और बस कुछ मौके चूक गए। हमने दो बदलाव किए हैं। रेड्डी और अर्शदीप की जगह कुलदीप और प्रसिद्ध आए हैं।"
25 Oct 2025 08:55 AM (IST)
पिच की सतह अच्छी लग रही है, धूप खिली हुई है, उम्मीद है कि हम अच्छी बैटिंग करेंगे और अच्छा टोटल बनाएंगे। टीम में एक बदलाव किया गया है। ज़ेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस वापस आए हैं। हम 3-0 से जीतना चाहेंगे।
25 Oct 2025 08:51 AM (IST)
सिडनी में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और कहा है कि भारत को क्लीन स्वीप करना चाहते हैं।
Here’s a look at #TeamIndia’s playing XI 🙌
Two changes as Kuldeep Yadav and Prasidh Krishna are back in the side.
Updates ▶ https://t.co/4oXLzrieDe#AUSvIND pic.twitter.com/ra3JwTilg8
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
दोनों टीमें...
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कैप्टन), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
भारत: शुभमन गिल (कैप्टन), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
India vs Australia Live Cricket Score 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी और तीसरा मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जा रहा है। सीरीज़ में 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए यह मैच ‘सम्मान की जंग’ है, क्योंकि वह क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मार्श ने कहा कि यह एक शानदार मौका है कि टीम को 3-0 से जीत दिलाएं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारत के कप्तान शुभमन गिल लगातार तीसरी बार टॉस हारे। आज भारत की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह की जगह टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया है।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है। भारत की गेंदबाजी यूनिट पर अब बड़ा दबाव होगा, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर से पहले रोकना होगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार, SCG की पिच “रॉक हार्ड” है और इसे इस सीरीज की अब तक की सबसे अच्छी बल्लेबाजी पिच माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी, जिससे एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिच पर हल्की हरी घास और कुछ दरारें हैं, जिससे शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।






