यशस्वी जायसवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
India vs South Africa Test Series: भारत को शुभमन गिल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 30 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। इस हार में टीम इंडिया की कमजोर बल्लेबाजी सबसे बड़ा कारण बनी, लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीदें जिस खिलाड़ी से थीं, वही सबसे बड़ी निराशा साबित हुए यशस्वी जायसवाल।
जायसवाल इस समय भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका खराब रिकॉर्ड फिर सामने आ गया है। आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि ये युवा बल्लेबाज प्रोटियाज बॉलिंग अटैक के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहा है।
कोलकाता टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 159 रन पर ऑल आउट हुई थी। भारतीय टीम से मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन चौथे ओवर में ही जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत ने किसी तरह 189 रन बनाकर मामूली बढ़त ली, लेकिन टॉप ऑर्डर की विफलता ने दबाव बढ़ा दिया। जायसवाल की ये छोटी पारी टीम इंडिया की योजना पर पानी फेरने वाली साबित हुई।
दूसरी पारी में 153 रन के छोटे लक्ष्य से पहले भारतीय टीम को एक स्थिर शुरुआत चाहिए थी, लेकिन जायसवाल इस बार बिना खाता खोले आउट हो गए। चार गेंद खेलकर शून्य पर आउट होना टीम के आत्मविश्वास के लिए बड़ा झटका था।
उनके जल्दी आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 93 पर सिमट गई।
सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में वापसी चाहेगी और उसके लिए टॉप ऑर्डर की भूमिका अहम होगी। जायसवाल के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। इस मुकाबले में वो या तो फॉर्म में वापसी करें या दबाव और बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें: ईडन गार्डन पिच विवाद: क्या कप्तान गिल और कोच गौतम मंभीर में मतभेद है? दोनों की सोच में ये बड़ा फर्क
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल का इस टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गिल की उपलब्धता फिलहाल 50-50 बताई जा रही है।