मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan vs South Africa: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में रविवार से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ। मेजबान पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए। टीम ने दिनभर संतुलित प्रदर्शन करते हुए मजबूत स्थिति हासिल की।
पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने की। हालांकि टीम को जल्दी झटका लगा जब अब्दुल्ला शफीक सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इमाम-उल-हक ने कप्तान शान मसूद के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए शानदार 161 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया।
कप्तान शान मसूद ने 147 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। उनकी पारी के दौरान उन्होंने टीम को संकट से निकालने में अहम भूमिका निभाई। वहीं इमाम-उल-हक शानदार फॉर्म में दिखे, लेकिन दुर्भाग्य से शतक से महज 7 रन दूर रह गए। उन्होंने 153 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था।
पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे। वह 48 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं साउद शकील खाता भी नहीं खोल सके। 199 पर चौथा और पांचवां विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी पाकिस्तान को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और टी20 के कप्तान सलमान आगा ने संभाला। दोनों ने टीम को किसी नुकसान से बचाते हुए 114 रन की साझेदारी कर दी है। दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 313 रन था।
मोहम्मद रिजवान 107 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 62 और सलमान आगा 83 गेंद पर 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए एस मुथुसामी ने 2 और कगिसो रबाडा-वियान मुल्डर-सिमोन हार्मर ने 1-1 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: ‘ये आउट है अब ये ड्रामा करेगा…’, रमीज राजा ने लाइव मैच में की बाबर आजम की घनघोर बेइज्जती
पहले दिन के अंत में पाकिस्तान की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान जैसे बल्लेबाजों ने भी अच्छी लय में बल्लेबाजी की। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में कुछ मौके जरूर बने, लेकिन वे पाक बल्लेबाजों पर लगातार दबाव नहीं बना सके। मैच फिलहाल रोमांचक स्थिति की ओर बढ़ रहा है।
एजेंसी इनपुट के साथ