दक्षिण अफ्रीका ने अपने क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार ही आईसीसी ट्रॉफी जीती है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल उनके लिए 20 साल से ज्यादा लंबे इंतजार को खत्म करने का अच्छा मौका है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के पास पहली बार कोई बड़ा वर्ल्ड खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। नतीजा चाहे जो भी हो, इस हफ्ते लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास बनना तय है।
खिताब बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस खिताब को बचाने उतरेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने में कामयाब होता है तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बन जाएगी।
आईसीसी ने बढ़ाई इनाम की राशि
ICC ने इस बार विजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना से भी ज़्यादा कर दिया है। पहले दो संस्करणों में विजेताओं को 1.6 मिलियन अमरीकी डॉलर की मोटी रकम मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 3.6 मिलियन अमरीकी डॉलर कर दिया गया है। पिछले दो संस्करणों में उपविजेता टीम को 8,00,000 अमरीकी डॉलर की तुलना में इस बार 2.16 मिलियन अमरीकी डॉलर मिलेंगे।
इस तरह दोनों टीमों ने किया फाइनल में प्रवेश
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में साउथ अफ्रीका शीर्ष पर रही और इसके साथ ही फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने चैंपियनशिप के दौरान कुल 12 मैच खेले। उसमें से 8 में जीत दर्ज की, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। साउथ अफ्रीका इस समय टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया इस चैंपियनशिप के दौरान दूसरे नंबर पर रहा और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियनशिप के दौरान कुल 19 टेस्ट खेले। जिसमें 13 में जीत मिली, जबकि 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दो मुकाबला ड्रॉ भी रहा। ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।