महिला वनडे विश्वकप के लिए तारीख और स्थान का हुआ ऐलान (फोटो- सोशल मीडिया)
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को महिला वनडे विश्वकप के 13वें संस्करण के बारे में बड़ा अपडेट दिया है। आईसीसी ने इसके तारीखों और स्थानों की घोषणा की। ये टूर्मानेंट सितंबर महीने के 30 तारीख से 2 नवंबर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दुनिया की आठ टीमें प्रतिभाग करते हुए दिखाई देंगी। इस दौरान भारत और श्रीलंका के पांच स्थानों में मुकाबले खेले जाएंगे।
आईसीसी के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि महिला विश्व कप के मुकाबले एम. चिन्नास्वामी (बेंगलुरु), होलकर स्टेडियम (इंदोर), असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (गुवाहाटी), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापट्टनम) और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) में खेले जाएंगे। बता दें कि करीब 12 साल के बाद भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये महिला वर्ल्ड कप वापस आ रहा है।
🚨 BREAKING NEWS 🚨 ICC confirms dates and fixtures for 2025 Women’s Cricket World Cup in India 📝https://t.co/myj2Gfamkv — ICC (@ICC) June 2, 2025
आईसीसी ने आईसीसी महिला वनडे विश्वकप मे स्थानों और जगहों की घोषणा करते हुए बताया कि ‘पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में खेला जाएगा। जबिक दूसरा सेमीफाइनल इसके अगले दिन 30 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों फाइनलिस्टों के पास खिताब के निर्णायक मुकाबले की तैयारी के लिए कम से कम दो का समय होगा। 2025 महिला वनडे विश्कप का फाइनल रविवार 2 नंबर को कोलंबो या फिर बेंगलुरु में खेला जाएगा।’
इसके साथ ही आईसीसी ने महिला टी20 विश्वकप 2026 की तारीखों और स्थानों का भी ऐलान किया है। बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 12 जून को वर्मिंघम के एजबेस्टन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें इंग्लैंड टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
Mark your calendars 🗓 The dates and venues for key fixtures in the ICC Women’s T20 World Cup 2026 have been revealed ⌛ Here’s how to register your interest ➡ https://t.co/OQnVXyJbwN pic.twitter.com/7gtoUmGquv — ICC (@ICC) June 2, 2025
डी गुकेश ने दी मैग्नस को दी ऐसी मात कि…पीएम मोदी भी हो गए ग्रैंडमास्टर के दीवाने, देखें वीडियो
महिला टी20 वर्ल्ड कप का ये टूर्नामेंट 24 दिन तक चलेगा। जिसमें इंग्लैंड के सात अगल-अलग स्थानों पर 33 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स का हेडिंग्ले, बर्मिंगम के एजबेस्टन, साउथेम्प्टन का हैम्पशायर बाउल, ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड और लंदन के ओवल और लॉर्ड्स के मैदान पर मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा महिला टी20 विश्वकप का संस्करण होगा।