जसप्रीत बुमराह (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को 2-0 से न्यूजीलैंड ने अपने कब्जे में कर लिया है। हालांकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नंवबर से मुंबई में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले आईसीसी ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। जहां भारत के जसप्रीत बुमराह से उनका ताज छीन गया है। अब दुनिया के नंबर एक के टेस्ट गेंदबाज साउथ अफ्रीकी के कगिसो रबाडा बन गए हैं।
दरअसल, जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक भी विकेट नहीं मिला, इसका नुकसान उन्हें ताजा टेस्ट रैंकिंग में उठाना पड़ा है। वह अब नंबर एक से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा अब टेस्ट में नए नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड हैं।
🚨 KAGISO RABADA – THE NEW NO.1 RANKED TEST BOWLER…!!!! 🚨 pic.twitter.com/WtZpIdPbqQ — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2024
हाल ही में कगिसो रबाडा ने शानदार कमाल किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 300 विकेट झटके हैं। जिसका इनां आईसीसी ने उन्हें अब दिया है। गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में वह अब पहले स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीकी टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
इस सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की थी। इस जीत के हीरो रहे कगिसो रबाडा। कगिसो रबाडा ने मैच में कुल 9 विकेट लिए। उन्होंने मैच की पहली पारी में कुल 3 बल्लेबाजों को आउट किया और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली तोड़ेंगे पूर्व कोच का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ रचेंगे इतिहास
बता दें कि ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है। वह अब टेस्ट में नंबर-3 बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, ऋषभ पंत को 5 स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली भी 6 स्थान गिरकर 14वें नंबर पर खिसक गए हैं। रोहित शर्मा को एक बार फिर बड़ा नुकसान हुआ है। वह 9 स्थान गिरकर अब 24वें नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल भी 19वें से 20वें नंबर पर आ गए हैं।