फोटो सोर्स- सोशल मीडिया
Pakistan Cricket Board about T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, लेकिन इससे पहले एक बड़ा विवाद सामने आ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ कर दिया है कि वह अपनी टीम को भारत भेजने के पक्ष में नहीं है। बीसीबी की मांग है कि उसके सभी मुकाबले भारत की जगह श्रीलंका में कराए जाएं।
आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल में यह पहले से तय है कि बांग्लादेश को अपने कुछ लीग मुकाबले भारत में खेलने हैं। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत-बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव का हवाला देते हुए आईसीसी को पत्र लिखा और वेन्यू बदलने की मांग रखी। आईसीसी ने फिलहाल इस मांग को स्वीकार नहीं किया है और साफ संकेत दिए हैं कि टूर्नामेंट के इतने करीब आकर किसी भी तरह का बदलाव आसान नहीं होगा।
इसी विवाद के बीच मीडिया में यह खबरें भी सामने आईं कि बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार कर सकता है। पाकिस्तानी मीडिया के कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पीसीबी भारत में होने वाले मुकाबलों को लेकर नाराज है और वर्ल्ड कप से दूरी बना सकता है। इस खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन सभी खबरों को पूरी तरह गलत बताया है। रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। अधिकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के सभी मुकाबले पहले से ही न्यूट्रल वेन्यू श्रीलंका में तय हैं, ऐसे में भारत को लेकर कोई विवाद ही नहीं बनता। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग बिना वजह इस मुद्दे को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं।
PCB halts T20 World Cup prep, supports Bangladesh’s decision to not travel to India: Reports Read @ANI story | https://t.co/KCAJztZNus#PCB #Pakistan #Bangladesh #T20WC2026 #T20WorldCup2026 #T20WorldCup #India #BCB #ICC pic.twitter.com/OU7pgTTc8H — ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2026
पूरा विवाद तब और गहराया जब बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किया गया। बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके बाद बीसीबी ने कड़ा रुख अपनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया। अब आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को 21 जनवरी तक अंतिम फैसला लेना होगा। अगर बीसीबी अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: हार में भी छिपी जीत! कोहली की फॉर्म, रेड्डी और हर्षित का उदय; 2027 वर्ल्ड कप के लिए मिले ये संकेत
आईसीसी की कोशिश है कि समय रहते इस विवाद का समाधान निकल जाए ताकि टूर्नामेंट पर कोई असर न पड़े। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि बांग्लादेश झुकता है या फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।