पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा मिला (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistani Origin Get Visa for T20 World Cup: पहले सबसे बड़ा मुद्दा माने जा रहे वीजा विवाद पर अब काफी हद तक स्थिति साफ होती नजर आ रही है। पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को लेकर जो असमंजस बना हुआ था, उस पर आईसीसी की सक्रियता के चलते राहत मिली है। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और अधिकारियों समेत कुल 42 लोग भारत आने वाले हैं, जिनके वीजा से जुड़ी औपचारिकताओं को आसान बनाने के लिए आईसीसी ने अहम कदम उठाए हैं।
इंग्लैंड की टीम में शामिल पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटरों में स्पिनर आदिल राशिद, रेहान अहमद और तेज गेंदबाज साकिब महमूद शामिल हैं। इसके अलावा अमेरिका की टीम में अली खान और शायन जहांगीर, जबकि नीदरलैंड की टीम में जुल्फिकार साकिब जैसे खिलाड़ी भी पाकिस्तानी मूल के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के इन तीनों खिलाड़ियों के वीजा आवेदन पहले ही मंजूर हो चुके हैं। नीदरलैंड की टीम के सदस्यों और कनाडा के सहयोगी स्टाफ के शाह सलीम जफर को भी भारत आने के लिए वीजा मिल गया है।
संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, इटली, बांग्लादेश और कनाडा की टीमों में शामिल पाकिस्तानी राष्ट्रीयता या पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इन सभी टीमों के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अगले सप्ताह की तारीख तय की गई है। इससे संकेत मिलते हैं कि वीजा प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि प्रतिभागियों के लिए वीजा जारी करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
सहयोगी और पूर्ण सदस्य देशों में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों की मौजूदगी को देखते हुए इस प्रक्रिया में तेजी को बेहद अहम माना जा रहा है। आईसीसी चाहती है कि आखिरी समय में किसी भी तरह की प्रशासनिक या कूटनीतिक अड़चन सामने न आए। इसी कारण विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था कई स्तरों पर लगातार निगरानी रख रही है।
आईसीसी विभिन्न देशों के शहरों में स्थित भारतीय उच्चायोगों के साथ नियमित संपर्क में है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टैंडबाय सदस्यों के वीजा आवेदन समय पर और बिना किसी परेशानी के निपटाए जाएं। आईसीसी को भरोसा दिलाया गया है कि लंबित मामलों को तय समय सीमा के भीतर सुलझा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के पीछे पड़ गए हैं वैभव सूर्यवंशी, 20 मैचों के भीतर तोड़ डाले कई दिग्गजों के रिकॉर्ड
टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होना है और आईसीसी को पूरा भरोसा है कि उससे पहले सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। हालांकि पाकिस्तानी मूल के आवेदकों के मामलों में गहन जांच की जा रही है, जिस वजह से प्रक्रिया में सामान्य से थोड़ा अधिक समय लग रहा है। बावजूद इसके, आईसीसी को उम्मीद है कि टूर्नामेंट की तैयारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।