आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मार्को यान्सन ने लगाई लंबी छलांग (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Rankings: ICC ने नई टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी कर दी है और इसमें पाकिस्तान के युवा ऑलराउंडर सैम अयूब ने एक बार फिर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। अक्टूबर में नंबर-1 बनने वाले अयूब को कुछ समय पहले जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पछाड़ दिया था, लेकिन रावलपिंडी में खेले गए टी20आई ट्राई सीरीज के फाइनल में उनके ऑलराउंड खेल ने उन्हें शीर्ष स्थान पर वापस पहुंचा दिया।
फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के टॉप रन स्कोरर कामिल मिशारा को आउट किया, अपने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और बाद में 33 गेंदों पर 36 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत की नींव रखी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और साथ ही टी20आई ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पायदान भी मिल गया।
रैंकिंग में पाकिस्तान के लिए एक और सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। लेग स्पिनर अबरार अहमद टी20आई गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि इस लिस्ट में भारत के वरुण चक्रवर्ती अभी भी नंबर-1 पर काबिज हैं। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने भी ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में बढ़त हासिल करते हुए छठा स्थान प्राप्त कर लिया। लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए कुलदीप इस साल कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए मैच-विनर साबित हुए हैं।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया है। दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट लेने के बाद वह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवे स्थान पर पहुंच गए। यान्सन ने पांच पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 825 रेटिंग पर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी उन्होंने चार स्थानों का सुधार करते हुए दूसरा स्थान अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: बिहार के लाल ने फिर किया कमाल! वैभव सूर्यवंशी के चौके-छक्कों की बरसात से विरोधी हुए ढेर
मार्को यान्सन के साथी गेंदबाज साइमन हार्मर ने भी 17 विकेट की बदौलत रैंकिंग में उल्लेखनीय उछाल दर्ज किया और अब वे 11वें नंबर के टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे छठे स्थान पर खिसक गए हैं। कगिसो रबाडा, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन भी एक-एक पायदान नीचे खिसके हैं, हालांकि तीनों गेंदबाज अभी भी टॉप-10 में बने हुए हैं। भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन पर कायम हैं।