विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। हालांकि इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11 ने नागपुर के फैंस को निराश कर दिया है, क्योंकि इस मैच में लोगों के चहेते विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। वह चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। ऐसे में अब सवाल ये उठने लगे हैं कि कोहली की चोट कितनी गंभीर है, क्या वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। ऐसे में विराट कोहली का चोटिल होना टीम के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं हैं, क्योंकि वह भारत के अहम प्लेयर हैं। ऐसे में अब भारतीय फैंस ये जानना चाहते हैं कि उनकी चोट कितनी गंभीर है? तो हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि अब तक उनकी चोट पर कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन फैंस इस बात से संतुष्ट हो सकते हैं कि कोहली को वार्म-अप करते देखा गया है।
विराट कोहली को नागपुर में खेले जा रहे पहले वनडे से पहले वार्म-अप करते देखा गया था, लेकिन वह उस दौरान दाएं घुटने में पट्टी बांधे नजर आए थे और वह हल्के कदमों से चल रहे थे। साथ ही वह टीम हडल में भी मौजूद थे। हालांकि मेडिकल टीम में कोहली की चोट को देखते हुए जोखिम ना उठाने की सलाह दी है। फिलहाल कोहली अभी भी मेडिकल टीम की निगरानी में ही हैं।
हालांकि कोहली की चोट गंभीर है या नहीं इसकी सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी चोट ने टीम इंडिया की चिंता जरूर बढ़ा दी है। क्योंकि पहले से ही भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं और उनके इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में कोहली की चोट भारत के लिए किसी टेंशन से कम नहीं है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है, हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। भारत के इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।