रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश में बने बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (फोटो- सोशल मीडिया)
लखनऊ: 20 फॉर्मेट के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आज पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन खुद को टीम इंडिया में स्थापित किया। टी20 के छोटे से करियर में उन्होंने प्रसिद्धी प्राप्त की। क्रिकेट के द्वारा पहचान मिलने से पहले उनका जीवन काफी सघर्षपूर्ण रहा है। अब रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।
यूपी की योगी सरकार ने रिंकू सिंह को बेसिक एजुकेशन ऑफिसर बनाया है। जिसका मतलब हुआ कि अब रिंकू क्रिकेट के अलावा अपने प्रदेश को शिक्षा के श्रेत्र में भी सेवाएं देंगे। आईपीएल 2025 के बाद रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की थी। जिसके बाद दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
इसी बीच फैंस जानने चाहते हैं कि रिंकू सिंह को एजुकेशन ऑफिसर बनने के बाद यूपी सरकार कितनी सैलरी देगी। आज के इस लेख में हम आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं। आइए जानते है कि एजुकेशन ऑफिसर बनने के बाद क्रिकेटर रिंकू सिंह को कितनी सैलरी मिलेगी।
पेश हैं हमारे सबसे ताज़ा तारीन 9वीं पास जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी!!!
BSA Rinku Singh, मतलब यह औपचारिक रूप से शायद ही इस पद कार्य करें, लेकिन एक पद और वेतन….????? pic.twitter.com/VKKBEBAxAQ— बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र (@Info_4Education) June 26, 2025
रिंकू सिंह क्रिकेट के अलावा अब यूपी सरकार से भी पैसा कमाने वाले हैं। इससे उनके परिवार में बेहद खुशी है। अब वो बेसिक एजुकेशन ऑफिसर बन गए हैं, तो उन्हें इस दौरान नेशनल पेंशन स्कीम योजनाओं का लाभ मिलेगा। अगर इस पद की सैलरी के बारे में बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू को यूपी सरकार के द्वारा 57 हजार से लेकर 62 हजार के आसपास तक सैलरी दी जा सकती है।
वेस्टइंडीज के सामने पस्त हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 30 साल में पहली बार हुआ ऐसा
हालांकि एजुकेशन ऑफिसर की बेसिक सैलरी 47 हजार के आसपास होती है। इस दौरान रिंकू के सैलरी में ट्रेवल अलाउंस से लेकर डीए और एचआरए जैसे खर्चे भी शामिल होंगे। रिंकू सिंह को क्रिकेट के अलावा ये नई जिम्मेदारी दी गई है। जब वो क्रिकेट से फ्री रहेंगे तो यूपी में शिक्षा के लिए काम करते हुए दिखाई देंगे।