हीथर नाइट (फोटो-सोशल मीडिया)
Most ODI runs for ENGLAND-W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 8वें मुकाबले में इंग्लैंड की स्टार बैटर हीथर नाइट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाली हीथर नाइट वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली चौथी महिला बल्लेबाज बन गई है।
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 46.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत में हीथर नाइट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हीथर नाइट ने बांग्लादेश के विरुद्ध 111 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों के साथ नाबाद 79 रन बनाते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। हीथर नाइट ने क्लेयर टेलर का रिकॉर्ड तोड़ यह कारनामा किया। आइए, इस लिस्ट में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
चार्लोट एडवर्ड्स: चार्लोट एडवर्ड्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाई है। एडवर्ड्स ने 191 वनडे मुकाबलों में 38.17 की औसत के साथ 5,992 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 46 अर्धशतक जमाए। साल 1997 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाली एडवर्ड्स ने साल 2016 में अंतिम एकदिवसीय मैच खेला।
टैमी ब्यूमोंट: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टैमी ब्यूमोंट मौजूद है। टैमी ने 134 वनडे मुकाबलों की 124 पारियों में 41.09 की औसत के साथ 4,562 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 23 अर्धशतक लगाने में सफल रही है।
नैट साइवर-ब्रंट: नैट साइवर ब्रंट ने इंग्लैंड को कई मुकाबले अपने दम पर जिताया है। नैट ने अभी तक 123 वनडे मुकाबलों की 109 पारियों में 4124 रन बनाई। इस दौरान उनका औसत 46.33 का रहा। साइवर ने अपने करियर के दौरान अभी तक 9 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुकी है। वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में IND vs AUS मैच से पहले बड़ा ऐलान, दो पूर्व खिलाड़ियों को मिलेगा विशेष सम्मान
हीथर नाइट: बांग्लादेश के खिलाफ 79 रनों की पारी के साथ ही हीथर नाइट ने क्लेयर टेलर के रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वो इंग्लैंड महिला टीम के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथी बैटर बन गई है। हीथर ने अब तक 151 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 143 पारियों में 35.79 की औसत के साथ 4,116 रन बनाए। हीथर अपने वनडे करियर में 2 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुकी हैं।
क्लेयर टेलर: साल 1998 से 2011 के बीच 126 वनडे मुकाबलों में 40.20 के साथ 4,101 रन बनाने वाली टेलर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने अब तक 8 शतक और 23 अर्धशतक जमाए हैं।