इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Women’s ODI World Cup 2025: इंग्लैंड की महिला टीम और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच आज विश्वकप 2025 का आठवां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बांग्लादेश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 49.4 ओवर में 178 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश के द्वारा दिए गए स्कोर को 46.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस हिसाब से उसने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। इस पूरे मुकाबले में बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी और इंग्लैंड की मजबूत गेंदबाजी देखने को मिली। इंग्लैंड के लिए उसकी जीत का कारण गेंदबाजी तो वहीं, बांग्लादेश के लिए उसकी हार का कारण खराब बल्लेबाजी रही।
इस मुकाबले में बांग्लादेश की हार का प्रमुख कारण उसकी बल्लेबाजी रही। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 178 पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश के लिए सोभना मोस्तरी ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। इसके अलावा राबेया खान ने 43 रन और शरमिन अख्तर ने 30 रन बनाए। बांग्लादेशी टीम के लिए शेष कोई भी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना सका।
Grind it out. Heather Knight & Charlie Dean, take a bow! 👏 pic.twitter.com/Z55gGTuz9F — England Cricket (@englandcricket) October 7, 2025
इंग्लैंड महिला टीम के लिए इस जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। ये ही कारण रहा कि बांग्लादेश को वो 178 रन पर ऑलआउट करने में कामयाब रहे। खासकर सोफिया ने तो बांग्लादेश टीम की कमर तोड़ कर रख दी। इंग्लैंड के लिए सोफिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 2.40 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ कुल 24 रन दिए। इसके अलावा लिन्से स्मिथ, चार्ली डीन और एलिस कैप्सी को 2-2 विकेट मिले। वहीं, लॉरेन बेल को 1 विकेट मिला।
बांग्लादेश के 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। हीथर ने 111 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। हीथर नाइट को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। उनकी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके अलावा नैट-सिवर-ब्रंट ने 32 रन की पारी खेली। वहीं, एलिस कैप्सी ने 20 रन बनाए। वहीं, चार्ली डीन ने 27 रन की नाबाद पारी खेली।
Heather Knight’s resilient knock got England to their second win in #CWC25 👏 She wins the @aramco POTM for her brilliant innings 🫡 pic.twitter.com/ors2m4Qo4G — ICC (@ICC) October 7, 2025
ये भी पढ़ें: गिल को हरभजन सिंह का ‘शुभ’ संदेश, कहा- टेस्ट की तरह वनडे में बतौर कप्तान सफल होंगे
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट फातिमा खातून ने लिए। इसके अलावा मारुफा अख्तर ने 2 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, शंजीदा अख्तर माघला 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाई।