बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के बीच हुई बहस (फोटो- सोशल मीडिया)
Jofra Archer and Ben Stokes Argument: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही है। हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बल्ले से संघर्ष दिखाते हुए टीम को संभालने की कोशिश की है और दोनों के बीच अब तक 45 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है।
मैच के दौरान उस वक्त माहौल गरमा गया जब ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के बीच तीखी बहस देखने को मिली। आर्चर के व्यवहार से इंग्लैंड के कप्तान बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और उन्होंने खुले तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान इंग्लिश टीम के अन्य खिलाड़ी बीच-बचाव करते हुए भी दिखाई दिए।
Ben Stokes saying to Archer
Mate don’t complain about the field placings when you bowl 💩
“Bowl on the stumps” he says and yep and look what happens #ashes25@7Cricket #AUSvsENG pic.twitter.com/RFaoSnH02Z — Bernie Coen (@berniecoen) December 17, 2025
दरअसल पूरा विवाद फील्डिंग सेटअप को लेकर शुरू हुआ। जोफ्रा आर्चर कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा लगाई गई फील्ड से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने इस बात को लेकर कप्तान से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। आर्चर का यह रवैया स्टोक्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और बात बहस तक पहुंच गई।
मैदान पर स्टोक्स ने गुस्से में आर्चर से कहा कि “मैट जब आप बॉलिंग कर रहे हैं तो फील्ड प्लेसिंग को लेकर शिकायत मत कीजिए। स्टंप्स पर गेंदबाजी कीजिए।” स्टोक्स की इस टिप्पणी के बाद आर्चर ने भी कप्तान को कुछ जवाब दिया। हालांकि स्थिति को बिगड़ता देख टीम के अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और दोनों को शांत कराया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को 371 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। जैक क्राउली सिर्फ 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। ओली पोप 3 रन बनाकर नाथन लायन को विकेट दे बैठे। जो रूट 19 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बेन डकेट 29 रन ही जोड़ सके।
इंग्लैंड ने 71 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने पारी को संभालने की कोशिश की। ब्रूक 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्मिथ 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विल जैक्स सिर्फ 6 रन बना सके और ब्रायडन कार्स बिना खाता खोले बोलैंड का शिकार बने।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह को सिर चढ़ा भयंकर गुस्सा, फेंक डाला फैन का फोन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, देखें वीडियो
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स 45 और जोफ्रा आर्चर 30 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड अब भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 158 रन पीछे है और टीम के सिर्फ 2 विकेट शेष हैं। ऐसे में तीसरे दिन इंग्लैंड की राह बेहद कठिन नजर आ रही है।