
जसप्रीत बुमराह ने गुस्से में गुस्से में फैन का फेंका फोन (फोटो- सोशल मीडिया)
Jasprit Bumrah and Fan Controversy: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका ऑन फील्ड प्रदर्शन नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर हुई एक घटना है। बताया जा रहा है कि बुमराह और एक फैन के बीच उस समय विवाद हो गया, जब दोनों एयरपोर्ट पर चेक-इन लाइन में खड़े थे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन बिना अनुमति के बुमराह के साथ सेल्फी वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। बुमराह ने पहले उसे मना किया, लेकिन फैन के नहीं रुकने पर मामला और बढ़ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत में फैन को शांत तरीके से रुकने के लिए कहा। हालांकि फैन लगातार उनके साथ वीडियो बनाने की जिद करता रहा। इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
फैन: मैं आपके साथ ही जाऊंगा सर
बुमराह: फोन गिर गया आपका, तो मेरे को बोलना नहीं
फैन: कोई बात नहीं सर
बुमराह: कूल
इस बातचीत के बाद भी जब फैन नहीं माना, तो बुमराह ने उसके फोन की तरफ हाथ बढ़ाया और फिर वीडियो बंद हो गया।
What an arrogant behavior by Jasprit Bumrah. First he threatened his fan that he would throw his phone, and later he snatched the fan’s phone. pic.twitter.com/O2e4jSLw7s — 𝐆𝐨𝐚𝐭𝐥𝐢𝐟𝐢𝐞𝐝 👑 (@Goatlified) December 17, 2025
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि किसी भी खिलाड़ी को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए और बुमराह को संयम रखना चाहिए था। वहीं कई लोग भारतीय तेज गेंदबाज के समर्थन में भी उतरे हैं। समर्थन करने वालों का मानना है कि बिना इजाजत किसी का वीडियो बनाना गलत है और हर व्यक्ति को अपनी निजता का अधिकार होता है, चाहे वह खिलाड़ी ही क्यों न हो।
जसप्रीत बुमराह इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा हैं। कटक में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट झटके थे। हालांकि मुल्लांपुर में हुए दूसरे मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और उन्होंने 45 रन दिए।
ये भी पढ़ें: 3 बोरी गेंहूं बेचकर फैन ने खरीदा टिकट, मैच रद्द हुआ तो जताई नाराजगी, वीडियो वायरल
निजी कारणों से बुमराह धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शामिल नहीं हो सके थे। वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला चौथा मुकाबला घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।






