हरमनप्रीत कौर (फोटो-सोशल मीडिया)
India Women vs Australia Women: महिला वनडे वर्ल्ड कप के 13वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकटे से हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक हाईस्कोरिंग और रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड रन चेज करके मुकाबले को जीत लिया।
यह हार भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी हार है। ऑस्ट्रेलिया से पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर निराश दिखी। हालांकि, उन्होंने अपने टीम का मनोबल ऊंचा रखा है।
ऑस्ट्रेलिया से हार झेलने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम आगे में मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और शानदार वापसी करेंगे। मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारी शुरुआत जिस तरह की हुई थी, हम 30-40 रन बना सकते थे, लेकिन आखिरी 6-7 ओवरों में हम लगातार विकेट गंवाते रहे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और हम इसका फायदा नहीं उठा पाए।
ओपनर्स ने हमें अच्छी शुरुआत दी। इसीलिए हम काफी रन बना रहे हैं। पिछले 3 मैचों में हम बीच के ओवरों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे, निचले क्रम ने जिम्मेदारी ली थी, लेकिन आज हम अंत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे लिए अगले कुछ मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और इस मैच से कई सकारात्मक बातें सामने आई हैं। हम बैठकर इस पर चर्चा करेंगे, इस संयोजन ने हमें पहले भी सफलता दिलाई है और दो खराब मैचों से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम अगले मैचों में वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल या मुमकिन? जानिए पूरा विश्लेषण
भारत की यह लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ रिकॉर्ड जीत हासिल की है। इस मैच से पहले महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में 331 रन कभी चेज नहीं हुए थे। अब भारत को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए सभी मुकाबले में जीत जरूरी होगी।
मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के 80 और प्रतिका रावल के 75 रन की मदद से 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हिली की यादगार 142 रन की मदद से 49 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीता। एलिसा हिली प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।