Harmanpreet Kaur blasts top order after 1st defeat: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेटों से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा देखने को मिला है। हालांकि, उन्होंने अपनी गलतियां स्वीकार करते हुए कहा कि हम लगातार वहीं गलतियां दोहरा रहे हैं।
मौजूदा विश्व कप में भारत की पहली हार के बाद हरनमप्रीत ने कहा कि हम पिछले तीन मैच से गलतियों को दोहरा रहे हैं। हमारे टॉप ऑर्डर बैटरों ने जिम्मेदारी नहीं ली। हमें चीजें बदलनी होंगी। हमें अच्छे स्कोर बनाने होंगे। यह एक लंबा टूर्नामेंट है। यह एक कड़ा मैच था लेकिन इससे बहुत कुछ सीखने को मिला। हमें खुद को सकारात्मक सोच में रखना होगा।
हरमनप्रीत ने भारत के लिए शानदार पारी खेलने वाली ऋचा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऋचा ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आज ऋचा की बल्लेबाजी देखकर हमें बहुत खुशी हुई। वह बड़ा स्कोर बना सकती हैं। उम्मीद है कि वह ऐसा करती रहेंगी।’
हरमनप्रीत ने कहा कि मुकाबला काफी कड़ा था और डि क्लर्क ने मैच उनकी पकड़ से दूर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कड़ा मुकाबला, दोनों टीम काफी अच्छा खेलीं। हम बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ा गए लेकिन फिर भी 250 रन के पार पहुंच गए। हमें शुरुआती विकेट मिले लेकिन डि क्लर्क ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे पिच बिल्कुल अलग लग रही थी। वे जीत के हकदार थे।”
भारत ने मौजूदा विश्व कप में अब तक अपने तीनों मैच में शुरुआती पांच से छह विकेट जल्दी गंवाए हैं और निचले क्रम की बल्लेबाजों की बदौलत ही टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाई है। भारत के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नादिन डी क्लर्क ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 54 गेंद में आठ चौकों और पांच छक्कों से नाबाद 84 रन बनाने के अलावा क्लोई ट्रायऑन (49) के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को 48.5 ओवर में सात विकेट पर 252 रन के स्कोर तक पहुंचाकर जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में भारत को मिली पहली हार, ऋचा घोष पर भारी पड़ी नादिन डी क्लर्क की पारी
इससे पहले बाएं हाथ की स्पिनरों ट्रायऑन (32 रन पर तीन विकेट) और नोनकुलुलेको मलाबा (46 रन पर दो विकेट) ने भारत का स्कोर छह विकेट पर 102 रन कर दिया था लेकिन ऋचा घोष (94 रन, 77 गेंद, 11 चौके, चार छक्के) और स्नेह राणा (33 रन, 24 गेंद, छह चौके) ने आठवें विकेट के लिए 53 गेंद में 88 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की जिससे मेजबान टीम 251 रन तक पहुंचने में सफल रही। भारत ने अंतिम नौ ओवर में 97 रन जुटाए। (एजेंसी इनपुट के साथ)