हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Hardik Pandya Promise to his Girlfriend: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में भारत की शानदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने 16 गेंदों में खेली गई अपनी रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतकीय पारी पर खुलकर बात की और बताया कि बल्लेबाजी के दौरान उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्होंने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक जड़ दिया है।
हार्दिक ने कहा, “जब मैं आउट होकर वापस आया, तो हमारी सोशल मीडिया टीम ने मुझे इस उपलब्धि के बारे में बताया। मेरी पहली प्रतिक्रिया थी, ‘अरे, मैं नंबर 1 बनने से चूक गया!’ लेकिन खुशी है कि यह रिकॉर्ड अभी भी दिग्गज युवराज सिंह के नाम दर्ज है।”
हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान दिखाए गए आत्मविश्वास का राज भी साझा किया। उन्होंने बताया कि क्रीज पर जाने से पहले ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा से कह दिया था कि वह पहली ही गेंद पर छक्का मारने की कोशिश करेंगे। हार्दिक ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा था कि मैं इसमें सफल हो जाऊंगा। उस समय की स्थिति मेरे खेल के अंदाज के बिल्कुल अनुकूल थी, इसलिए मैंने खुद पर भरोसा किया और यह रणनीति काम कर गई। इसे मैंने एक कैलकुलेटेड रिस्क लिया, जो मेरे पक्ष में गया।
यह भी पढ़ें: T20I में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, 2000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, “चुनौती हमेशा रोमांचक होती है। चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, लक्ष्य है मजबूत होकर वापस आना, बेहतर बनना और बड़ा प्रभाव डालना। जब सब कुछ एक साथ होता है, तो सच में बहुत अच्छा लगता है लेकिन सफ़र जारी है। तैयारी, योजना और कड़ी मेहनत कभी रुकती नहीं।
हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत छक्के के साथ की। इसके बाद तो उन्होने गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा। इस पारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने टी20 आई में 2000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। अर्धशतक पूरा करते ही हार्दिक पांड्या ने स्टैंड्स में बैठी माहिक शर्मा को फ्लइंग किस देकर सेलिब्रेट किया।