
हार्दिक पांड्या (फोटो- सोशल मीडिया)
Hardik Pandya T20I Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का अवसर मिला। भारतीय पारी की शुरुआत भले ही कुछ खास न रही हो, लेकिन मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या ने जिम्मेदारी संभालते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में छह चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। कठिन समय पर क्रीज पर आए हार्दिक ने आक्रामक रुख अपनाया और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरते हुए भारत की पारी को गति दी। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाने में सफल रही।
हार्दिक पांड्या के लिए यह पारी और भी खास बन गई क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। इसके साथ ही हार्दिक भारत के लिए इस फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने दिग्गज बल्लेबाजों के खास क्लब में अपनी जगह बना ली।
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। वह इस फॉर्मेट में 200 से ज्यादा सिक्स लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। अब हार्दिक पांड्या का नाम भी इस खास लिस्ट में जुड़ गया है, जिसमें पहले से कई बड़े सितारे शामिल हैं।
हार्दिक पांड्या के अलावा तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 23 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने भी 12 गेंदों पर 17 रन जोड़कर टीम को संभालने में मदद की। हालांकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन निचले क्रम में हार्दिक की विस्फोटक बल्लेबाजी ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का सबसे बुरा दौर, मुश्किल बनी जिम्मेदारी, रिकॉर्ड देखकर दंग रह जाएंगे आप!
हार्दिक पांड्या ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। वह अब तक 121 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 108 पारियों में 26.58 की औसत से 100 विकेट झटके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट रहा है। बल्लेबाजी में हार्दिक ने 95 पारियों में 141.01 की स्ट्राइक रेट से 1919 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 71 रन है।






