कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (फोटो- IANS)
CPL 2025: जैसे-जैसे कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन आगे बढ़ रहा है, ठीक वैसे-वैसे मुकाबलों का भी रोमांच अपने चरम सीमा को पार कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 27 मई तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेट लुसिया किंग्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच में हुआ ये कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200+ स्कोर खड़ा किया। इसके वावजूद वो टीम हार गई।
मुकाबले में पहले गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स ने सेंट लुलिया के सामने 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बावजूद वो मुकाबले से 11 गेंद पर 4 विकेट के अंतर से मुकाबला हार गई।
डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 12.1 ओवर में 78 के स्कोर पर 5 विकेट खोकर टीम संघर्ष कर रही थी। लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रोमारियो शेफर्ड ने अकेले दम सेंट लुसिया के गेंदबाजों की जोरदार धुनाई करते हुए स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 तक पहुंचा दिया। शेफर्ड 34 गेंद पर 7 छक्के और 5 चौके की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 33 रन) और ड्वेन प्रिटोरियस (6 गेंद पर 18 रन) का अच्छा साथ मिला।
203 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी सेंट लुसिया किंग्स के लिए शेफर्ड जैसी पारी अकीम वायने जैरेल ऑगस्टे ने खेली। ऑगस्टे ने 35 गेंद पर 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 73 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टिम सिफर्ट ने 24 गेंद पर 37 और टिम डेविड ने 15 गेंद पर 25 रन बनाए। सेंट लुसिया ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया।
ये भी पढ़ें: कैंसर से निजात के बाद माइकल क्लार्क का बयान, कहा- शुक्र है जल्दी पता चल गया
पांचवें मैच में मिली दूसरी जीत के साथ सेंट लुसिया किंग्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं, गुयाना अमेजन वॉरियर्स 3 मैच में 2 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। एंटीगुआ एंड बरबुडा फॉल्कंस 6 मैच में तीन जीत के साथ पहले, त्रिनबागो नाइट राइडर्स 3 मैच में 2 जीत के साथ चौथे, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स 6 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें और बारबडोस रॉयल्स 3 मैच में 2 हार के साथ आखिरी स्थान पर है। बारबडोस का एक मैच रद्द हो गया था। लीग में छह टीमें हिस्सा लेती हैं।
एजेंसी इनपुट के साथ