GT vs SRH Highlights, IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से शिकस्त दी। टाइटंस ने छह विकेट पर 224 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 186 रन पर रोक दिया। सनराइजर्स के लिए अभिषेका शर्मा ने 38 गेंद में 76 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का कारगर साथ नहीं मिला। टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को भी दो सफलता मिली लेकिन उन्होंने 33 रन खर्च किये।
इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 224 रन बनाये। टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 76, जोस बटलर ने 64 जबकि सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 48 रन की पारी खेली। सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट ने तीन जबकि पैट कमिंस और जीशान अंसारी ने एक-एक विकेट चटकाये।
02 May 2025 11:42 PM (IST)
गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को 38 रनों से जीत लिया। इसके साथ ही वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गुजरात टाइटंस ने 10 मुकाबले में 7 जीत के साथ 14 अंक पर पहुंच गए हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
02 May 2025 11:40 PM (IST)
हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए है। हैदराबाद ने इस मुकाबले को 38 रनों से गंवा दिया। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 71 रन बनाए। उसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 23, नीतीश रेड्डी ने 21, पैट कमिंस ने 19, ट्रेविस हेड ने 20 और इशान किशन ने 13 रन बनाए।
02 May 2025 11:09 PM (IST)
हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। क्लासेन 18 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। अब इसके बाद हैदराबाद की स्थिति नाजुक हो गई है। प्रसिद्ध कृष्णा ने क्लासेन को आउट करके अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई।
02 May 2025 11:05 PM (IST)
अभिसेर शर्मा 74 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। अभिषेक ने 41 गेंदों पर यह पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और चार चौके लगाए। इशांत शर्मा ने अभिषेक शर्मा को आउट किया।
02 May 2025 10:40 PM (IST)
अभिषेक शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा किया। यह पारी कई मैचों के बाद आया है। अभिषेक ने 29 गेंद पर 50 रन पूरा किया। सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा दरोमदार अभिषेक के कंधों पर ही है।
02 May 2025 10:30 PM (IST)
इशान किशन 17 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। वो इस दौरान लय में दिखें ही नहीं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 82 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया है। इशान किशन का विकेट जेराल्ड कोएत्जी ने लिया।
02 May 2025 10:04 PM (IST)
राशिद खान ने शानदार कैच लेकर ट्रेविस हेड को वापस भेजा। ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर आउट हो गए। यह विकेट प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में गया लेकिन राशिद खान ने कारमाती कैच पकड़कर हैदराबाद को पहला झटका दिया।
02 May 2025 10:01 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद ने 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की है। 4 ओवर के बाद 45 रन बना लिए हैं। हेड 16 और अभिषेक 23 रन बनाकर खेले रहे हैं।
02 May 2025 09:25 PM (IST)
गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। गुजरात की शुरुआत कमाल की रही। साई सुदर्शन ने 48 रन बनाए। उसके बाद शुभमन गिल 76 रन पर रन आउट हो गए। फिर जोस बटलर ने 64 रनों की पारी खेली। उसके बाद सुंदर ने 15, शाहरुख खान ने नाबाद 6, राहुल तेवतिया ने 6 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनादकट ने 3, पैट कमिंस ने 1 और जीशान ने 1 विकेट चटकाए।
02 May 2025 09:22 PM (IST)
20वें ओवर में उनादकट ने सबसे पहले वाशिंगटन सुंदर को आउट किया। उसके बाद राहुल तेवतिया को आउट किया और पारी की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया। गुजरात की पूरी टीम 224 रन बना सकी।
02 May 2025 09:19 PM (IST)
वाशिंगटन सुंदर 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात ने इसी के साथ चौथा विकेट गंवा दिया। 218 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा।
02 May 2025 09:13 PM (IST)
जोस बटलर 37 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हो गए। 206 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा। पैट कमिंस को इस मैच में पहला विकेट मिला। जोस बटलर ने इस दौरान 4 छक्के और तीन चौके लगाए।
02 May 2025 09:09 PM (IST)
जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 18 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 197 रन है। बटलर 35 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे हैं।
02 May 2025 08:40 PM (IST)
गुजरात टाइटंस को लगा दूसरा झटका लग गया है। कप्तान शुभमन गिल 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। गिल ने 38 गेंदों में 76 रन बनाए।
02 May 2025 08:27 PM (IST)
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 10वें ओवर में अर्धशतक पूरा किया। 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 132 पहुंच गया है। गिल 30 गेंदों में 62 और जोस बटलर 13 गेदों में 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
02 May 2025 08:09 PM (IST)
साई सुदर्शन 48 रन के स्कोर पर आउट हो गए। साई सुदर्शन के रूप में गुजरात का पहला विकेट गिरा। 87 के स्कोर पर साई सुदर्शन पवेलियन लौट गए हैं। जीशान अंसारी ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई।
02 May 2025 08:01 PM (IST)
पहला पावरप्ले गुजरात टाइटंस के नाम रहा। गुजरात के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 45 और शुभमन ने 36 रन बनाए। 6 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात की टीम ने 82 रन बनाए।
02 May 2025 07:45 PM (IST)
गुजरात टाइटंस ने पहले तीन ओवर में शानदार बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने तीन ओवर में 36 रन बनाए। तीसरे ओवर में साई सुदर्शन ने शमी की गेंदों पर पांच चौके लगाए।
02 May 2025 07:09 PM (IST)
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
02 May 2025 07:08 PM (IST)
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
02 May 2025 07:01 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी गुजरात टाइटंस की टीम करेगी।
02 May 2025 06:44 PM (IST)
जीटी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 12 मैच जीते हैं और 8 मैच हारे हैं। इस मैदान पर जीटी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है। वहीं, SRH ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 मैच जीता है। 3 मैच हारे हैं। इस मैदान पर SRH का सर्वोच्च स्कोर 162 रन रहा है।
02 May 2025 06:44 PM (IST)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी से पिच तैयार की गई है। लाल मिट्टी की पिच उछाल देती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट्स लगाने में मदद मिलती है। जबकि काली मिट्टी की पिच पर उछाल सामान्य है, लेकिन इससे स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन का है। हालांकि, इस आईपीएल के सीजन में देखा गया है कि इस स्टेडियम में 200 रन बनाना बहुत आसान रहा है। इसलिए समझा जा सकता है कि आज के मुकाबलें में भी जमकर पर रनों की बारिश होगी।
02 May 2025 06:43 PM (IST)
मौसम की बात करें तो AccuWeather की मानें तो 2 मई को अहमदाबाद में काफी गर्मी रहने वाली है। दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, तो इस समय तापमान कम रहेगा। हालांकि, बारिश के कोई आसार नहीं है।
02 May 2025 06:42 PM (IST)
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस मैच में आपको आंकड़ों की, रिकॉर्ड्स की और अन्य तरह की जानकारी मिलेगी। इसमें पिच के मिजाज से लेकर आपको संभावित 11 तक की जानकारी भी मिलेगी।