ग्लेन मैक्सवेल (फोटो-सोशल मीडिया)
ऑकलैंड: आईपीएल 2025 में पूरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में तहलका मचा दिया है। मैक्सवेल ने 13 छक्के और 2 चौके के साथ 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान मैक्सवेल का तूफान लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ आया। उन्होंने 49 गेंदों के सामना करते हुए गेंदबाजों को रिमांड पर रखा और टीम को 113 रनों से बड़ी जीत दिला दी।
मेजर लीग क्रिकेट के आठवें मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रचिन रविंद्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद मिचेल ओवेन भी 32 रन बनाकर चलते बने। एड्रिस गौस ने 12 और चैपमैन ने 17 रन बनाए। 68 के स्कोर पर टीम का चार विकेट गिर गया। उसके बाद मैक्सवेल आएं और तबाही का मंजर आ गया। 95 के स्कोर पर जैक एडवर्ड 11 रन बनाकर आउट हो गए।
यहां से मैक्सवेल ने अकेले ही पारी को संभाला और 49 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली। छठे विकेट के लिए मैक्सवेल और ओबस पिएनार ने 116 रनों की साझेदारी की। इस दौरान ओबस पिएनार केवल 14 रन ही बनाए। वो बस मैक्सवेल को स्ट्राइक देने का काम कर रहे थे। वहीं मैक्सवेल ने 13 छक्के और 2 चौके लगाकर टीम के स्कोर को 208 रनों तक पहुंचाया। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए कोर्ने ड्राय ने 2, टी संघा ने 2 और होल्डर ने 1 विकेट चटकाए।
वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, एक टी20 मुकाबले में खेले गए तीन सुपर ओवर
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 95 रनों पर ही ढेर हो गई। नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन सैफ बदर ने बनाए। सैफ ने 32, जेसन होल्डर ने 23, कोर्ने ड्राय ने 13 रनों की पारी खेली। इस दौरान सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। वहीं चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। वाशिंगटन फ्रीडम के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मिचेल ओवेन ने 3, जैक एडवर्ड ने 3, मार्क एडेर ने 1 विकेट चटकाए।