पोटिंग और गंभीर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ से होगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही वाद-विवाद का दौरा शुरू हो गया। कुछ दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को आड़ें हाथों लिया था। जिसके बाद पोंटिंग कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने ने भी गंभीर को उसी लहजे में जवाब दे दिया है।
रिकी पोंटिंग ने कुछ दिन पहले विराट कोहली को लेकर अपनी राय दी थी। जिसके बाद गौतम गंभीर ने उसपर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर जल्दी चिढ़ जाते हैं और उन्होंने साथ ही साथ इस बात पर जोर दिया कि विराट कोहली पर उनकी टिप्पणियों को इस स्टार बल्लेबाज पर निशाना साधने के रूप में नहीं देखना चाहिए क्योंकि वह स्वयं भी लंबे समय से खराब फॉर्म को लेकर चिंतित होंगे।
पोंटिंग ने 7 न्यूज पर कहा कि मेरा कमेंट किसी तरह से भी ऐसा नहीं था कि मैं विराट कोहली की फॉर्म को लेकर उनपर निशाना साध रहा था। विराट कोहली वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं, मैं गौतम गंभीर का रिएक्शन देखकर हैरान हुआ। मैं कोच गौतम गंभीर को जानता हूं… वह काफी जल्दी चिढ़ जाते हैं इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने पलटवार किया।
यह भी पढ़ें : आईसीसी रैंकिंग में संजू सैमसन का जलवा, बैक टू बैक सेंचुरी ने किया कमाल, लगाई बड़ी छलांग
गौतम गंभीर से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था कि विराट कोहली की फॉर्म को लेकर पोंटिंग के कमेंट पर क्या कहना चाहेंगे। तो इसपर गंभीर ने कहा था कि पोंटिंग को इंडियन क्रिकेट से क्या लेना देना, वह ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट पर ध्यान दें। सबसे जरूरी बात यह है कि मैं विराट या रोहित को लेकर चिंतित नहीं हूं। दोनों ही रन बनाते दिखेंगे।
भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। यह टेस्ट सीरीज तय करेगी कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है या नहीं। पिछले दो बार से फाइनलिस्ट रही भारतीय टीम का इस बार फाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। अब देखना होगा कि भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच सकती है या नहीं।