कोलकाता: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने 471 रन बनाए। इस दौरान तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शुरुआत के बाद जीत दर्ज करनी चाहिए क्योंकि ऐसे मौके उन्हें हर रोज नहीं मिलेंगे।
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन के बाद भारत 600 रन का आंकड़ा छून की स्थिति में था। लेकिन मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज ने 7 विकेट महज 41 रन ही गंवा दिए। जिसके कारण भारत पहली पारी में 471 रन ही बना सका।
गांगुली ने मीडिया एजेंसी से कहा कि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि हेडिंग्ले इतना सूखा रहेगा। लेकिन अगर वे (भारत) 600 रन बना लेते तो यह अच्छा मौका होता। भारत को यह मैच जरूर जीतना चाहिए। उन्हें यह मौका फिर नहीं मिलेगा। लेग स्पिनर कुलदीप यादव और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। गांगुली ने कहा कि वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप को तरजीह देते।
गांगुली ने कहा कि कुलदीप धीरे-धीरे खेलेंगे। यह एक लंबी श्रृंखला है। मैं अर्श को खिलाता क्योंकि उनका कोण अलग है (बाएं हाथ का गेंदबाज होने के कारण)। लेकिन कोई बात नहीं। टीम ठीक है। उन्होंने यह भी कहा कि रविंद्र जडेजा को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि वह आमतौर पर विदेशी सरजमीं पर संघर्ष करते हैं।
IND vs ENG: 3 बल्लेबाजों के शतक के बाद 471 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, 41 रनों पर गंवाए 7 विकेट
इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाजों की तुलना में अब अलग तरह का गेंदबाजी आक्रमण है। क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और जोश टंग कप्तान बेन स्टोक्स के साथ पहले टेस्ट में मेजबान टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। गांगुली ने कहा कि असल में उन्होंने काफी शॉर्ट गेंदबाजी की। कल आधे समय वे शुभमन गिल को केवल शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन कोई बात नहीं। वे सीखेंगे। यह सिर्फ पहला टेस्ट है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें उम्मीद है कि भारत 3-1 से श्रृंखला जीतेगा, गांगुली ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। (भाषा इनपुट के साथ)