ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा (फोटो- सोशल मीडिया)
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा की शुरुआत खराब रही है। पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबला काफी अहम होगा। इस मैच में यदि टीम इंडिया इंग्लिश टीम को हराने में कामयाब होती है, तो वो इतिहास रच देगी।
एजबेस्टन में टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ परेशान करने वाला आंकड़ा है। कुल 8 मकुाबलों में से 7 बार टीम इंडिया को हार मिल चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंत जडेजा से उनके रिटायरमेंट पर मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
29 जून को टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप जीतने के एक साल पूरे होने की खुशी में बर्मिंघम में स्पेशल सेलिब्रेशन किया। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा एक दूसरे से हंसी मजाक करते नजर आए। इसी बीच पंत ने अचानक रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट की बात छेड़ दी। जिसके बाद जडेजा की तरफ से कुछ ऐसा रिप्लाई आया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
पिछले साल 29 जून 2024 को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 2007 के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। इंग्लैंड दौरे पर गए खिलाड़ियों ने इसका जमकर जश्न मनाया। इस दौरान ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा को केक खिलाते हुए हैप्पी रिटायरमेंट कहा। इसको सुनते ही जडेजा ने पंत को तुरंत जवाब देते हुए कहा कि एक फॉर्मेट से लिया है। ऐसे में वहां पर मौजूद सभी खिलाडियों की हंसी छूट गई।
TEAM INDIA CELEBRATING THE T20 WORLD CUP WIN’S ANNIVERSARY. 🇮🇳 pic.twitter.com/PVtnjLO92T — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2025
जब दूसरी बार टीम इंडिया टी20 में बनी थी वर्ल्ड चैंपियन, कहानी 29 जून की…
सबसे पहले टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी के दौरान साल 2007 में पहली बार टी20 की ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद साल 2011 में धोनी की ही कप्तानी में दूसरी बार वनडे विश्वकप कप के खिताब पर कब्जा जमाया। फिर इसके दो साल के बाद टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में एक और ट्रॉफी दिलाई थी। इसके बाद 11 साल तक टीम इंडिया के पास कोई भी ट्रॉफी नहीं थी। लेकिन रोहित शर्मा ने 2024 के टी20 विश्वकप में भारत की झोली में एक और आईसीसी ट्रॉफी डाली।