आर अश्विन (सोर्स- सोशल मीडिया)
चेन्नई: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए सीकेम मदुरै पैंथर्स बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स मैच में कुछ ऐसा देखने मिला, जिसे देखकर हर कोई हंसने लगा। ये मजेदार वाकया तब हुआ, जब डिंडीगुल टीम फील्डिंग कर रही थी। कप्तान आर अश्विन भी अपनी टीम की ऐसी अजीबोगरीब फील्डिंग देखकर हैरान रह गए।
आर अश्विन इससे पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपने गुस्से के कारण चर्चा में आए थे, तब उन पर जुर्माना भी लगा था। इस बार खराब फील्डिंग के कारण उनकी टीम के फील्डरों का मजाक बन गया है। दरअसल, एक गेंद पर बल्लेबाज को रन आउट करने के कई मौके आए, लेकिन फिर भी फील्डर्स बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए।
सीकेम मदुरै पैंथर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। 20वें ओवर में गुरजपानी सिंह और एस राजलिंगम क्रीज पर थे। 5वीं गेंद पर उन्होंने एक्स्ट्रा कवर में शॉट मारा, अश्विन ने गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया। अगर गेंदबाज ने गेंद को पकड़ लिया होता तो यह साफ रन आउट होता, लेकिन वे गेंद को पकड़ नहीं पाए।
इसके बाद दूसरे फील्डर ने उसी गेंद को पकड़ा और बैटिंग एंड पर फेंका, हालांकि बल्लेबाज पहुंच तो गया था लेकिन गेंद विकेटकीपर से दूर रह गई और बल्लेबाज फिर दूसरे रन के लिए भागा। फिर फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेंका, यह भी साफ रन आउट होता लेकिन गेंदबाज गेंद को पकड़ नहीं सका। इस तरह खराब फील्डिंग के कारण रन आउट के 2 मौके टल गए और 3 रन बन गए। हालांकि, आर अश्विन की टीम ने यह मैच जीत लिया।
सीकेम मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन की टीम ने 12.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि अगर लक्ष्य 250 भी होता तो डिंडीगुल जीत जाता। शिवम सिंह ने 41 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए, अश्विन ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए, वे एक रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए।