द हंड्रेड (फोटो-सोशल मीडिया)
Four IPL Owners To Get Teams In The Hundred: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चार टीमों के मालिकों को अपनी ‘द हंड्रेड’ लीग की कुछ टीमों का साझेदार बना लिया है। अब ये मालिक 1 अक्टूबर 2025 तक इन चार टीमों का संचालन करेंगे।
इंग्लैंड में खेल की शासी संस्था ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इन साझेदारों में भारत की जीएमआर, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड, आरपीएसजी समूह और रिलायंस समूह शामिल हैं। बोर्ड का कहना है कि इस साझेदारी से खेल के विकास के लिए करोड़ों पाउंड की रकम प्राप्त होगी। ईसीबी ने इसे क्रिकेट के भविष्य के लिए एक बड़ा कदम बताया है।
A warm welcome to our new team partners! 🩷 #TheHundred pic.twitter.com/pBkPia5jsw
— The Hundred (@thehundred) July 30, 2025
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ‘द हंड्रेड’ के विकास में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इसकी टीमों के लिए पहले छह रणनीतिक साझेदारों के साथ सौदे पूरे होने की पुष्टि की है। यह घोषणा वैश्विक टी20 फ्रेंचाइज़ी मॉडल को और सुदृढ़ करती है, जिसमें अब भारत की प्रमुख आईपीएल टीमों के मालिक भी शामिल हो गए हैं।
इन नए साझेदारों में मुंबई इंडियंस (रिलायंस इंडस्ट्रीज), लखनऊ सुपर जायंट्स (आरपीएसजी ग्रुप) और सनराइजर्स हैदराबाद (सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड) के मालिक शामिल हैं। ये सभी पहले से ही दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख टी20 लीग SA20 में भी टीमों के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें: ICC ने लगाया था बैन, साढ़े तीन साल बाद फिर से जिम्बाब्वे टीम में हुई वापसी
ईसीबी ने यह भी स्पष्ट किया कि बाकी के दो सौदे अभी औपचारिक रूप से पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी तरह पटरी पर है। बोर्ड ने निवेशकों को इन्हें अंतिम रूप देने के लिए समय दिया है। इस विकास के साथ ही ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय निवेश और ग्लोबल टी20 फ्रेंचाइज़ी मॉडल की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा चुका है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक आरपीएसजी समूह की मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के पास नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का 100 प्रतिशत स्वामित्व होगा। दिल्ली कैपिटल्स टीम के सह-मालिक जीएमआर ग्रुप की साउदर्न ब्रेव टीम में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।