रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
लंदन: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बाद 17 मई के आईपीएल 2025 की दोबारा से शुरुआत हो रही है। बीसीसीआई ने बताया है कि अब मौजूदा सीजन का फाइनल 25 मई को नहीं बल्कि 3 जून को होगा। इसके बाद टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। ये सीरीज 20 जून से शुरु होने वाली है।
इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड सीरीज काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी वाली टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने निशान साधा है।
टीम इंडिया पर ये निशान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने साधा है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया कमजोर पड़ जाएगी। इंग्लैंड टीम का ये माइंड गेम भी माना जा रहा है, क्योंकि इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में मोईन अली की कोशिश होगी कि सीरीज से पहले टीम इंडिया को मानसिक रूप से कमजोर किया जाए।
मोईन अली ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में सीरीज के दौरान इंग्लैंड टीम को फायदा मिल सकता है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा- विराट कोहली और रोहित शर्मा कई बार इंग्लैंड आ चुके हैं। यहां पर इन दोनों ने काफी मैच खेले हैं। लेकिन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वो इंग्लैंड में नहीं होंगे।
इसके आगे मोईन ने कहा कि भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड का अपहैंड होगा। पिछली बार रोहित शर्मा इंग्लैंड के दौरे पर आए थे, तब उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था। रोहित और विराट दोनों टीम इंडिया के कप्तानी कर चुके हैं। ऐस में उनका जाना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।