स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है। समरसेट के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेम्स रेव को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। वह 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होने वाले जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे।
21 वर्षीय जेम्स रेव को जॉर्डन कॉक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है। जॉर्डन कॉक्स पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टेस्ट मैच मैच से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बोर्ड ने कहा कि जेम्स रेव को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टेस्ट से पहले इंग्लैंड की पुरुष टीम में शामिल किया गया है। वह अगले सप्ताह प्री-सीरीज कैंप में टीम से जुड़ेंगे।
रेव का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। इस सीज़न में उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में 54.71 की औसत से रन बनाए हैं और हाल ही में एसेक्स के खिलाफ 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में शतक जड़ा, जिससे समरसेट को यादगार जीत मिली। इसी पारी के साथ वे डेनिस कॉम्पटन के बाद 10 प्रथम श्रेणी शतक लगाने वाले सबसे युवा इंग्लिश खिलाड़ी बन गए।
2022 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रेव ने तब फाइनल में इंग्लैंड के लिए 95 रन बनाए थे। तब से वे इंग्लैंड के चयनकर्ताओं की नजर में बने हुए हैं। 2023 में उन्होंने 1,086 रन बनाए और पांच शतक लगाए, वहीं सीमित ओवरों में भी वे दो लिस्ट ए शतक और एक टी20 अर्धशतक के साथ अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
दूसरी ओर, कॉक्स के लिए यह एक और झटका है। वह हाल ही में अंगूठे की चोट से उबर कर लौटे थे लेकिन एसेक्स के लिए खेलते हुए शतक बनाने के तुरंत बाद पेट की मांसपेशी चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गए। स्कैन से पुष्टि हुई है कि वह इस टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं। इंग्लैंड की टीम इस सप्ताह के अंत में लॉफबोरो में ट्रेनिंग कैंप में इकट्ठा होगी और टेस्ट से पहले कुछ समय के लिए खिलाड़ियों को घर लौटने का मौका भी मिलेगा।