इंग्लैंड जीता (सौजन्य-एक्स @ICC)
रिवरसाइड ग्राउंड: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 304 रन बनाए और इंग्लैंड को 305 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की पारी के चलते बारिश के कारण 50 ओवर का मैच नहीं हो सका और DLS के तहत मैच का परिणाम निकाला गया। DLS के तहत इंग्लैंड की टीम आगे थी, इस कारण उन्हें विजेता घोषित किया गया।
इसी के साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक को नाबाद शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।आखिर क्यों ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी आईए इस पर नज़र डालते है।
जब इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट खोने के बाद 37.4 ओवर में 254 रन था, तब बारिश के चलते खेल को रोका गया। बारिश से पहले तक 4 विकेट पहले ही गिर चुकी थी, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक लगातार जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे । मैच के बीच अगर बारिश नहीं आती और मैच 50 ओवर का चलता तो मैच का रिजल्ट बदल सकता था।
हैरी ब्रूक की शतकीय पारी ने इंग्लैंड को जीताया।
Harry Brook's maiden ODI hundred ends Australia's winning streak!#ENGvAUS 📝 https://t.co/7fm1IXF6S4 pic.twitter.com/nv03dByus8
— ICC (@ICC) September 24, 2024
यह भी पढ़ें- जयंती विशेष: टीम इंडिया का वो दिग्गज स्पिनर जिसके सामने कांप जाती थी किसी भी बल्लेबाज की रूह
इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 305 रन के लक्ष्य को पूरा करना एक चुनौती के समान ही था। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने इस बड़े लक्ष्य को खुद पर और टीम पर हावी नहीं होने दिया और विल जैक्स के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी से रन बना लिए। हैरी ब्रुक ने 94 गेंदों में 110 रन की पारी खेली तो वहीं विल जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। हालांकि, मिचेल स्टार्क और कैमरून ने 2-2 विकेट लेने में सफलता जरूर हासिल की। लेकिन बाकि गेंदबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाए और इंग्लैंड के जोश हेजलवुड, ऑरोन हार्डी, सीन एबॉट, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट का विकेट लेने में नाकाम साबित हुए।
यह भी पढ़ें- पीटी उषा को मिली कानूनी धमकी, IOA कोषाध्यक्ष ने व्यक्तिगत छवि को बदनाम करने का लगाया आरोप
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही धीमी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 82 गेंदों में सिर्फ 60 रन बनाए। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भी 38 गेंदे खेली लेकिन सिर्फ 24 रन बना पाए। इसी तरह सिलसिला चलता रहा। मार्नस लभुसेन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। अगर कप्तान और और मार्नस लभुसेन अपनी पारी में तेजी लाते तो इंग्लैंड के सामने लक्ष्य और बड़ा रख सकते थे।