ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स (फोटो- सोशल मीडिया)
Geoffrey Boycott Slam England Coach Brendon McCullum: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2024-25 सीरीज में इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट ने कोच और कप्तान बेन स्टोक्स दोनों की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं और साफ कहा है कि अब बदलाव का वक्त आ चुका है।
द डेली टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में बॉयकॉट ने माना कि मैक्कुलम और स्टोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट पर सकारात्मक असर डाला है, लेकिन अब उनकी आक्रामक सोच नुकसान पहुंचा रही है। बॉयकॉट ने लिखा कि “हमारे क्रिकेट के लिए मैक्कुलम और स्टोक्स ने जो किया, उसके लिए उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए, लेकिन अब साफ है कि बैजबॉल का समय खत्म हो गया है।” उनका मानना है कि हर हाल में आक्रामक खेलने की जिद इंग्लैंड को पीछे धकेल रही है।
बॉयकॉट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट में कॉमन सेंस की कमी दिख रही है। उन्होंने लिखा कि “घमंड ने समझदारी की जगह ले ली है। अगर कोई तरीका काम नहीं कर रहा, तो उसे बदलना चाहिए, न कि उसी गड्ढे को और गहरा किया जाए।” बॉयकॉट के मुताबिक, इंग्लैंड बार-बार वही गलतियां दोहरा रहा है, जिसका खामियाजा टीम को मैदान पर भुगतना पड़ रहा है।
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने साफ कहा कि अगर टीम को अगले स्तर पर जाना है, तो कोचिंग में बदलाव जरूरी है। उन्होंने लिखा कि “मैं क्या करता? सबसे पहले कोच बदलता। हम इस जोड़ी की बातें सुन-सुनकर थक चुके हैं, लेकिन नतीजे नहीं आ रहे।” बॉयकॉट ने कोचिंग के लिए कुछ नाम भी सुझाए, जिनमें जेसन गिलेस्पी और एलेक स्टीवर्ट शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: झल्ला गया पाकिस्तान…भारतीय U-19 खिलाड़ी ने नहीं दिया भाव, तो मोहसिन नकवी पहुंच गए ICC के पास
एशेज सीरीज में इंग्लैंड पहले ही 3-0 से पीछे है और दो टेस्ट अभी बाकी हैं। टीम पहले दो मुकाबले 8 विकेट से हार गई, जबकि तीसरे टेस्ट में 82 रन की हार झेलनी पड़ी। बॉयकॉट ने कप्तान बेन स्टोक्स को भी चेताया कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी की सोच में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर स्टोक्स समझौता नहीं करते, तो इंग्लैंड को भविष्य में नए कप्तान पर भी विचार करना पड़ सकता है।