इंग्लैंड की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
चेस्टर-ली-स्ट्रीट (इंग्लैंड): इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 21 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। टी20 के पहले मुकाबले में जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी के बाद लियाम डॉसन की धारदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम ढेर हो गई। इससे पहले वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेन डकेट 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद जोस बटलर ने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए लगभग 80 रनों की साझेदारी की। जेमी स्मिथ 38 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद हैरी ब्रूक भी 6 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद टॉम बैंटन भी 3 रन बनाकर आउट हो गए।
अंत में जोस बटलर को जेकब बेथेल का साथ मिला। दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान जोस बटलर 96 रन बनाकर आउट हो गए। बटलर ने 59 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं जेकब बेथल नाबाद 23 रन बनाकर इंग्लैंड को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रनों तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेपर्ड ने 2, अल्जारी जोसेफ ने 1, आंद्रे रसेल ने 1 और रोस्टन चेज ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए एविन लुइस ने 39, जॉनसन चार्ल्स ने 18 रनों की पारी खेली। शाई होप कुछ खास नहीं कर सके। वो 3 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद रोस्टन चेज ने 24 रन बनाए। शरफेन रदरफर्ड 2 रन बनाकर चलते बने।
इंग्लैंड पहुंचते ही केएल राहुल का धमाका, शतक जड़कर लूटी महफिल; अंग्रेजों का हाल हुआ बेहाल
उसके बाद रोवमन पॉवेल ने 13, आंद्रे रसेल ने 15, गुडाकेश मोती ने 3, रोमारियो शेपर्ड ने 16 और जेसन होल्डर ने 16 रन बनाए। इसके बावजूद भी वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को जीतने से 21 रन दूर रह गई। इंग्लैंड के लिए लियम डॉसन ने 4, मैथ्यू पॉट्स ने 2, जेकब बेथेल ने 2 और आदिल राशीद ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया। लियाम डॉसन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।