जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप (सोर्स- आईसीसी एक्स)
नॉटिंघम: भारत से भिड़ने से पहले इंग्लैंड टीम अपनी तैयारी में जुट गई है। जहां, वह जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। दोनों टीम लगभग 22 साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ कोई टेस्ट मैच खेल रही है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाजों ने पहले ही दिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए तीन विकेट पर 498 रन बना लिए हैं। जहां 3 बल्लेबाजों ने शतक भी जड़ा है। जिसमें जैक क्राउली ने 124 रन, बेन डकेट ने 140 रन और ओली पोप ने 169 रन बनाए। वहीं, जो रूट 34 रन बनाकर आउट हुए।
पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। ओली पोप (169 रन) और हैरी ब्रूक (9 रन) क्रीज पर नाबाद हैं। जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पोप और क्राउली के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई है।
England pile on a mountain of runs on Day 1 at Trent Bridge against Zimbabwe 👊#ENGvZIM 📝: https://t.co/ViZB107lxh pic.twitter.com/IY2V9JxCKu
— ICC (@ICC) May 22, 2025
इंग्लैंड टीम का ये रूप देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि 20 जून से शुरू होने वाला है। इस सीरीज के लिए फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 मई तक बीसीसीआई टीम का ऐलान कर ही देगी।
गुजरात टाइटंस की पार्टी खराब, लखनऊ ने बचाई साख, GT को 33 रन से चटाई धूल
भारतीय टीम के लिए एक बड़ी मुश्किल ये भी है कि इस दौरे के लिए टीम में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं रहेंगे, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसकी वजह से टीम में उनकी जगह किसे शामिल किया जाए इस पर विचार हो रहा है। साथ ही बीसीसीआई इस पर विचार कर रही है कि रोहित शर्मा के बाद कौन टीम इंडिया की कमान संभालने के लायक है।