एलिस पैरी और मिताली राज (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Women’s ODI World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का दबदबा जारी है। टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अपने आखिरी लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ अगले चरण में कदम रखा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी ने इतिहास रच दिया और एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो अब तक भारतीय क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज के नाम था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए खास रही, क्योंकि इसी मैच के साथ एलिस पैरी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी बन गईं। पैरी ने अब तक 130 वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि मिताली राज ने अपने करियर में 129 मैच जीते थे। इस तरह पैरी ने मिताली को पीछे छोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
एलिस पैरी महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 164 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 130 में टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 4427 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी वह टीम के लिए अहम योगदान देती रही हैं। पैरी ने महिला टी20 इंटरनेशनल में भी 168 मैचों में 2173 रन बनाए हैं और कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज एलाना किंग ने गज़ब का प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 विकेट झटके और पूरी अफ्रीकी टीम को सिर्फ 97 रनों पर ढेर कर दिया। किंग की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज टिक ही नहीं सकीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना किसी दबाव के मुकाबला जीत लिया। बेथ मूनी ने 42 रन और जॉर्जिया वॉल ने 38 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को 7 विकेट से आसान जीत दिलाई।
महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया अब तक की सबसे स्थिर और संतुलित टीम साबित हुई है। उसने लीग स्टेज में कुल 7 मुकाबले खेले, जिनमें से 6 में जीत हासिल की और एक मैच बेनतीजा रहा। इसी के साथ वह 13 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें: सिडनी की चोट श्रेयस अय्यर के बनी मुसीबत, फिर लगेगा इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक?
अब ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला है। फैंस की नजरें अब एलिस पैरी और उनकी टीम पर टिकी हैं, जो खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।