हैरी ब्रुक (फोटो- सोशल मीडिया)
England vs New Zealand 1st ODI Match: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। हालांकि शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन कप्तान हैरी ब्रूक ने अपनी लाजवाब पारी से टीम को संभाल लिया। उन्होंने ना सिर्फ टीम को मुश्किल हालात से निकाला, बल्कि इंग्लैंड के लिए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
मैच की शुरुआत में ही इंग्लैंड को करारा झटका लगा। ओपनर जेमी स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए, जिससे टीम दबाव में आ गई। इसके बाद बेन डकेट, जो रूट और जैकब बेथल भी कुछ खास नहीं कर सके। महज 10 रन के भीतर इंग्लैंड अपने चार अहम बल्लेबाज गंवा चुका था। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 100 के भीतर ही सिमट जाएगी, लेकिन कप्तान हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला और पारी को स्थिरता दी।
हैरी ब्रूक जब क्रीज पर आए, तब टीम पूरी तरह संकट में थी। उन्होंने पहले सधी हुई बल्लेबाजी से स्थिति को संभाला और फिर धीरे-धीरे आक्रामक रुख अपनाया। ब्रूक ने 101 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 11 छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी में संयम और ताकत दोनों झलक रहे थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खुलकर खेला और हर दिशा में शॉट लगाए। उनकी इस शतकीय पारी ने इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, ब्रूक ने पूरी जिम्मेदारी के साथ क्रीज पर डटे रहकर टीम को संकट से उबारा।
A monster 💯 from the captain gives us a fighting chance. He scores 1️⃣3️⃣5️⃣ in our total of 2️⃣2️⃣3️⃣ pic.twitter.com/7k24Gvd73l — England Cricket (@englandcricket) October 26, 2025
ब्रूक की इस पारी ने इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। उन्होंने टीम की कुल पारी के 60.53% रन अकेले बनाए, जो अब तक किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा बनाए गए कुल रनों का सबसे बड़ा प्रतिशत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉबिन स्मिथ के नाम था, जिन्होंने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 277 रनों की टीम पारी में 167 रन बनाए थे। उस समय उन्होंने 60.28% रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: फुटबॉल फैंस को लगा बड़ा झटका, नवंबर में केरल नहीं आएंगे लियोनल मेसी, सामने आई हैरान करने वाली वजह
इंग्लैंड की टीम जहां एक समय बेहद कमजोर स्थिति में नजर आ रही थी, वहीं ब्रूक की दमदार बल्लेबाजी ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा जेमी ओवरटन ने कुछ देर उनका साथ दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे।