साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाड़ी (फोटो-सोशल मीडिया)
DPL 2025, New Delhi Tigers vs South Delhi Superstarz, 18th Match: डीपीएल 2025 में कई कमाल के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने न्यू दिल्ली टाइगर्स को तीन विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इसके साथ ही साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने इस सीजन में जीत का खाता खोल लिया।
दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम पांच में से तीन मुकाबले गंवाकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, न्यू दिल्ली टाइगर्स ने सीजन में लगातार चौथा मुकाबला गंवा दिया है। यह टीम सिर्फ एक जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। अब दोनों टीमों को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए सभी मैचों में जीत दर्ज करना होगा।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 18वें मुकाबले में दिल्ली सुपरस्टार्स की टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। हालांकि दिल्ली टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 रन के अंदर ही शिवम गुप्ता 2 और कप्तान हिम्मत सिंह 1 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद ध्रुव कौशिक ने पार्थ बाली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किल से निकाला। पार्थ 26 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ध्रुव ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके की मदद से 65 रनों की पारी खेली। इसके बाद दीपक पूनिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। दीपक पूनिया ने 24 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और तीन चौके लगाए। दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए गेंदबाजी करते हुए अमन भारती ने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: ईस्ट दिल्ली राइडर्स की वेस्ट दिल्ली पर 2 रन की रोमांचक जीत, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची टीम
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने 19.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। हालांकि दिल्ली सुपरस्टार्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कुंवर बिधूड़ी 6 रन और कप्तान आयुष बदोनी 3 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों के आउट होने के बाद अनमोल शर्मा और तेजस्वी दहिया ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी से दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने वापसी कर ली।
तेजस्वी ने 38 गेंदों में 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और तीन चौके लगाए। वहीं अनमोल शर्मा ने 52 गेंदों पर 79 रन बनाए। इन दोनों के बदौलत दिल्ली सुपरस्टार्स ने मुकाबले को जीत लिया। विपक्षी टीम के लिए प्रिंस यादव और राहुल चौधरी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि प्रद्युम्न सनन ने एक सफलता हासिल की।