दिनेश कार्तिक (फोटो-सोशल मीडिया)
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज आज 1 जून 2025 को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। दिनेश कार्तिक अब आईपीएल में कोच और मेंटोर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। दिनेश कार्तिक का जन्म 1 जून 1985 को चेन्नई के तेलुगु परिवार में हुआ था। उन्होंने 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि वो अभी भी भारत के बाहर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग खेलते दिख जाते हैं।
दिनेश कार्तिक 2007 के टी20 विश्व कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 2010 और 2018 में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी योगदान दिया। उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर उन्होंने 3443 रन बनाए हैं।
उनके टेस्ट करियर में सिर्फ एक शतक शामिल है, जबकि उन्होंने टेस्ट में 7 अर्द्धशतक, वनडे में 9 अर्द्धशतक और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक अर्द्धशतक जमाया है। वैसे तो कार्तिक मुख्य रूप से विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन अपने करियर में उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी की थी, जिसमें उन्होंने 6 गेंदों में 18 रन दिए थे।
2018 में खेले गए निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में खास जगह भी बना ली। उस मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से था और जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 34 रन की जरूरत थी। ऐसे कठिन मौके पर कार्तिक ने मोर्चा संभाला और मात्र एक ओवर में 22 रन ठोकते हुए मैच का रुख ही पलट दिया।
उन्होंने कुल 7 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए, जिसमें आखिरी गेंद पर लगाया गया छक्का आज भी क्रिकेट फैंस की यादों में ताज़ा है। इस पारी ने न सिर्फ भारत को ट्रॉफी जिताई, बल्कि कार्तिक को एक फिनिशर के रूप में भी पहचान दिलाई। आईपीएल में भी उन्होंने कई मौकों पर ऐसी दमदार पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।
दिनेश कार्तिक की निजी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने काफी मुश्किल दौर का सामना किया। कार्तिक की पहली शादी निकिता से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका। निजी जीवन में उथल-पुथल तब शुरू हुई जब कार्तिक को पता चला कि उनकी पत्नी निकिता का उनके करीबी दोस्त और टीम इंडिया के खिलाड़ी मुरली विजय के साथ अफेयर चल रहा है।
इस बात के सामने आने के बाद दिनेश कार्तिक ने निकिता से तलाक ले लिया। उस समय निकिता गर्भवती थीं। बाद में बच्चे के जन्म के कुछ समय बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली। यह समय कार्तिक के लिए भावनात्मक रूप से बेहद कठिन था, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित किया।
दिनेश कार्तिक ने धोनी से पहले डब्यू किया था लेकिन धोनी के आने के बाद दिनेश कार्तिक को उतना मौका नहीं मिला। वो विकेटकीपर में दूसरा विकल्प बनकर रह गए। हालांकि धोनी के आने के बाद बहुत कम विकेटकीपर को मौका मिला।
तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 180 मैच में प्रतिनिधित्व करते हुए कार्तिक ने एक शतक और 17 अर्धशतक से 3463 रन बनाए हैं। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 172 खिलाड़ियों को आउट किया है। वह अंतिम बार भारत के लिए टी20 विश्व कप 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले थे। वह देश के लिए राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नेतृत्व में भी खेल चुके हैं।