ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
Dhruv Jurel to Lead Central Zone in Duleep Trophy: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड दौरे के बाद एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में ध्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में आईपीएल 2025 के विजेता कप्तान रजत पाटीदार को भी शामिल किया गया है। लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं दी गई है।
24 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्होंने ओवल में आखिरी टेस्ट खेला था। हालांकि, पिछले सीजन में वह रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले थे, लेकिन भारत ए के इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से उन्होंने प्रभावित किया था।
इंडियन प्रीमियर लीग विजेता कप्तान मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार को भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लियरेंस मिलने पर टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, करुण नायर को इस टीम में नहीं शामिल किया गया है।
करुण नायर ने पिछले सीजन में विदर्भ के लिए 863 रन बनाए थे। जिसके बाद उनकी वापसी भारतीय टीम में हुई थी। हालांकि इंग्लैंड दौरा उनके लिए अच्छा नहीं गुजरा। वो इस सीरीज में केवल एक अर्धशतक ही लगा सके। उनका अर्धशतक ओवल में आया। जिसमें भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज की थी।
ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद। स्टैंडबाय: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव।
यह भी पढ़ें: BCCI के घरेलू टूर्नामेंट में भी कप्तानी करेंगे शुभमन गिल, दलीप ट्रॉफी में संभालेंगे इस टीम की कमान
भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी 2025 में भी खेलेंगे और पंजाब के यह दाएं हाथ के बल्लेबाज नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे। गिल के अलावा अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी उत्तर क्षेत्र की टीम में चुना गया है। दलीप ट्रॉफी 2025 में उत्तर क्षेत्र अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को बेंगलुरु में ईशान किशन की अगुवाई वाली पूर्व क्षेत्र की टीम के खिलाफ करेगा और विजेता टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।