विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Rohit Sharma and Virat Kohli: इस वक्त क्रिकेट जगत में विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट पर अटकलों की चर्चा तेज हो रही है। बीते शनिवार 9 मई से कई लोग इन दोनों के वनडे से रिटायमेंट पर कयास लगा रहे हैं। इसी बीच सोमवार को बीसीसीआई ने साफ किया कि बोर्ड की तरफ से रोहित-विराट पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं है। बोर्ड ने कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसले पर वो हस्तक्षेप नहीं करेगा।
इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर व चयनकर्ता रह चुके देवांग गांधी का एक बयान की खूब चर्चा हो रही है। इस बयान में वो विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे रिटायरमेंट पर बात कर रहे हैं। गांधी का मानना है कि बीसीसीआई को रोहित और विराट से आगे बढ़कर युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहिए। उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट में इन दोनों के योगदान पर कोई संदेह नहीं। लेकिन समय किसी का इंतजार नहीं करता है।
देवांग गांधी ने टाइम्स आफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि “रोहित शर्मा और विराट कोहली के योगदान पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन समय किसी का इंतजार नहीं करता।” इससे पहले गांधी ने कहा कि “यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को आप बाहर कैसे बिठा सकते हैं, जबकि उन्होंने दिखा दिया है कि वे परिस्थितियों के अनुसार ढल सकते हैं। बड़ा बदलाव टी20 से टेस्ट में है। एक बार जब कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर लेते है तो उसके पास पावर गेम की क्षमता आ जाती है। नियतिम टाइम गेम जरूरी है। चयनकर्ता और टीम प्रबंधन एक साथ बैठकर कोई फैसला लें।”
कुल मिलाकर देवांग गांधी का मानना है कि नियमित टाइम गेम काफी अहम है। उन्होंने चयनकर्ताओं से इमानदारी से इस बात का आंकलन करने को कहा। उन्होंने चयनकर्ताओं से इस बात पर सोच विचार करने को कहा कि क्या विराट और रोहित अगले दो साल तक अपने चरम पर बने रह सकते हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें: ‘हम तो पैदा भी नहीं हुए थे…’, क्यों मोहम्मद सिराज ने पूर्व दिग्गज के कह दी ये बात?
वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने PTI से विराट और रोहित के रिटारमेंट के बारे में बात की। उसने कहा कि “दोनों खिलाड़ी (रोहित शर्मा/विराट कोहली) ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया है। ये दोनों फिलहाल वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं। यदि उनके मन में कोई योजना है तो जाहिर तौर पर वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बड़े अधिकारियों को जरूर बताएंगे। जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट से ठीक पहले किया था।”