डेविड वार्नर (फोटो- विराट कोहली)
David Warner broke Virat Kohli Record: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हांलाकि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो लीग क्रिकेट बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। डेविन वार्नर इन दिनों इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वो लंदन स्पिरिट टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। बीते सोमवार 11 मई को वार्नर ने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबला खेला।
मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वार्नर ने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी के बाद टी20 फॉर्मेट में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। कुल मिलकर डेविड वार्नर टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 की लिस्ट में आ चुके हैं।
टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद डेविड वार्नर की नजर शोएब मलिक के रिकॉर्ड तो ध्वस्त करने पर है। डेविड वार्नर इस लिस्ट में टॉप-5 के अंदर आ चुके हैं। उन्होने टी20 के 419 मैचों में कुल 13545 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं, विराट कोहली पांचवे से छठे स्थान पर खिसक चुके हैं।
अब तक विराट कोहली ने टी20 के कुल 414 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13543 रन निकले हैं। वहीं, लिस्ट में चौथे स्थान पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक का नाम शामिल है। टी20 में उनके नाम 13571 रन हैं। अब वार्नर को मलिक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 27 रन की जरूरत है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम शामिल है। उन्होंने अब तक 14562 रन बनाए हैं। अब तक टी20 में किसी भी बल्लेबाज ने 14 हजार रन का आंकड़ा नहीं छुआ है। लिस्ट में दुसरे स्थान पर कायरल पोलार्ड हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में कुल 13854 रन हैं। तीसरे स्थान पर एलेक्स हेल्स 13814 हैं।
ये भी पढ़ें: हंसी का डबल डोज, बारिश-पहाड़ और क्रिकेट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम