Daryl Mitchell Breaks Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने शतक लगाकर एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम किया। डेरिल मिचेल ने अब भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। डेरिल मिचेल ने क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा किया।
हैमिल्टन के 34 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे तीसरे ODI में साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 128 रनों की ज़रूरत थी और उन्होंने न्यूज़ीलैंड की पारी के 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर यह मुकाम हासिल कर लिया। डी कॉक ने दिसंबर 2013 में साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ तीन ODI खेले थे और तीन शतकों की मदद से कुल 342 रन बनाए थे।
भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में डेरिल मिचेल ने धमाकेदार फॉर्म दिखाई है। पहले मैच में, जो वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला गया था, मिचेल ने 84 रन बनाए। इसके बाद 14 जनवरी को राजकोट में खेले गए दूसरे ODI में उन्होंने शानदार नाबाद 131 रन की पारी खेली। सीरीज के निर्णायक मैच में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मिचेल ने फिर से अपना दबदबा दिखाया। उन्होंने 131 गेंदों में 137 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनकी पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने किया।