
टीम इंडिया को मिला इनाम (सौ.एएनआई)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी 20 विश्व कप में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। जिसके लिए पूरे देशभर से उनको भर-भर कर प्यार मिल रहा है। वहीं अपने वादे के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीआई) ने भी इंडियन टीम को इनाम राशी दे दी। बीसीसीआई की ओर से 125 करोड़ रूपए की इनामी राशि भारतीय टीम को दी गई। जो कि इतिहास में दी गई अबतक की सबसे भारी-भरकम राशि है।
इससे पहले 2007 में महेंद्र सिहं धोनी की नेतृत्व वाली भातीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप अपने नाम की थी। जिसके बाद बीसीसीआई की ओर से 10 करोड़ रुपये दिए गए थे। इसके अलवाा युवराज सिंह को अगल से एक करोड़ रुपये की इनाम राशि दी गई थी। इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई के मरीन ड्राइव में विक्ट्री परेड की थी। जिसमें बहुत बड़ा जनसैलाब देखने को मिला था।
इससे पहले 2011 में इंडियन टीम ने वनडे विश्व कप जीत था। जिसके लिए उन्हें इनाम के तौर पर 39 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी। ऐसे में सभी खिलाड़ियों के हिस्से में दो करोड़ रुपये आए थे। इसके अलावा बचे हुए पैसे सहयोगी स्टाफ में बांटे गए थे। इससे पहले 1983 के वनडे विश्वकप में भी इंडियन टीम ने बाजी मारी थी। उस समय बीसीसीआई के पास खिलाड़ियों को देने के लिए फंड भी नही थे। तब लता मंगेशकर ने म्यूजिक कॉंंन्सर्ट कर के फंड की व्यवस्था की थी। इसके बाद खिलाड़ियों को एक एक लाख रुपये इनम के तौर पर दिए थे।
इस बार की जीत का जश्न ना केवल स्पोर्ट्स प्रेमी मना रहे हैं बल्कि पूरा देश अपने खिलाड़ियों का पीठ थपथपा रहे हैं। वहीं खिलाड़ियों के लिए भी ये क्षण काफी खास था। विश्व कप से जुड़ी हर खिलाड़ी की अपनी एक कहानी रही। टीम इंडिया के विश्व जीतने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों के स्वदेश वापस आने के बाद उनसे खास मुलाकात भी की। इस दौरान खिलाड़ी भी पीएम मोदी के साथ हंसी मजाक करते नजर आएं।
वहीं जीत के बाद वतन वापस आए खिलाड़ियों का विक्ट्री परेड भी आयोजित किया गया था। जिसमें इंडियन क्रिकेटर ओपन बस में खड़े होकर सभी भारतीय फैंस के अभिवादन को स्वीकार करते दिखें। यह दिन हर क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास दीन रहा।






