LA ओलंपिक खेल 2028(फोटो- Agencies)
Cricket in Olympics: ओलंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट की भव्य वापसी होने जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दुबई में हुई मीटिंग के दौरान इस ऐतिहासिक पल की सभी प्रमुख जानकारियां साझा कीं। लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट दोबारा शामिल होगा, जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों में मुकाबले खेले जाएंगे।
आईसीसी ने बताया कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में पुरुष और महिला, दोनों टी20 इवेंट्स होंगे। हर वर्ग में कुल 6-6 टीमों को ही क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा। इन दोनों वर्गों के बीच कुल 28 मैच खेले जाएंगे। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की मंजूरी के बाद लिया गया है।
आईओसी ने क्रिकेट में भाग लेने वाले एथलीट्स की संख्या सीमित रखी है। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में केवल 90-90 खिलाड़ियों को ही खेलने की अनुमति दी गई है। चूंकि हर टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, ऐसे में प्रत्येक वर्ग में केवल 6 टीमें ही शामिल हो पाएंगी। ओलंपिक में क्रिकेट मुकाबले 12 जुलाई 2028 से शुरू होकर 29 जुलाई 2028 तक चलेंगे।
महिला वर्ग में मेडल मैच 20 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि पुरुष वर्ग का फाइनल 29 जुलाई को होगा। सभी मुकाबले पोमोना फेयरग्राउंड्स पर खेले जाएंगे, जो लॉस एंजिलिस से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट को अन्य बड़े मल्टी-स्पोर्ट इवेंट्स में भी शामिल किया गया है। अब यह खेल 2026 एशियन गेम्स (जापान के आइची-नगोया), 2027 अफ्रीकन गेम्स (काहिरा) और 2027 पैनऐम गेम्स (लीमा, पेरू) में भी खेला जाएगा। इससे क्रिकेट की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर और बढ़ेगी।
क्रिकेट को आखिरी बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया था। उस समय केवल एक मैच खेला गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। यही अब तक का एकमात्र ओलंपिक गोल्ड है जो किसी क्रिकेट टीम ने जीता है।
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने टी20 में रचा इतिहास, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ कर बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी इस खेल की वैश्विक वृद्धि को नई दिशा देगी। यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि क्रिकेट के विश्व स्तर पर विस्तार की ऐतिहासिक शुरुआत है।