विराट कोहली और मोहम्मद शमी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां के पांव छूकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। इसके बाद विराट कोहली की हर जगह तारीफ होने लगी। मैच जीतने के बाद विराट कोहली का एक दिल को भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
भारतीय टीम ने जब चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। इसके बाद मोहम्मद शमी विराट कोहली को अपनी मां से मिलाने ले जाते हैं। इसके बाद शमी की माता जी को देखकर कोहली भावुक हो जाते हैं और फिर वह शमी की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं और वह उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कितना प्यारा वीडियो है। मोहम्मद शमी की माँ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया विराट कोहली ने ❤️🤗
असली हिंदुस्तान तो ये ही है यार.. लड़ाई झगड़ा नफ़रत सब धर्म के नाम पर बकवास बातें भूल जाओ और ख़ुश रहो देशवासियों।🙏🏻
हर देशप्रेमी इसे ज़रूर शेयर करें।🇮🇳 pic.twitter.com/O56EJP5BJS
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) March 9, 2025
विराट कोहली हमेशा अपने से बड़ों को सम्मान करते रहे हैं और बात जब किसी खिलाड़ी के माता-पिता की होती है तो वे अक्सर पैर छूते नजर आते हैं। आईपीएल के मैच के दौरान विराट कोहली ने भरे मैदान पर अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छूए थे। वह वीडियो आज तक वायरल होता आ रहा है। वहीं, अगर मोहम्मद शमी की बात करें तो लोग उन पर सवाल उठा रहे थे कि उन्होंने मैच की वजह से रोजा नहीं रखा, लेकिन शमी अपने मजहब को देश से आगे नहीं रखते। वे पहले देश की सेवा करना चाहते हैं और फिर धर्म को मानते हैं। ऐसा वे एक या दो नहीं, बल्कि कई बार कर चुके हैं।
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में शतक लगाया था और 100 रनों की पारी खेली थी। उनकी वजह से ही भारतीय टीम मुकाबला जीतने में सफल रही थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाकर मैच विनर साबित हुए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांच मैचों में कुल 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विराट कोहली ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। तब भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर जीता था। कोहली की गिनती बेहतरीन खिलाड़ी में होती है और एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करने के लिए अलग तरीका खोजना पड़ता है।