भारतीय टीम (सोर्स- BCCI एक्स)
IND vs AUS Semi-Final: चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने वाला है। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान यकीनन भारत की हार की दुआ करने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान होगा।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। जहां भारत को छोड़कर सभी टीमों के मुकाबले खेले गए हैं। लेकिन भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया गया था, जिसके बाद भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले गए हैं। ऐसे में अगर आज के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाती है तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका लगेगा।
जैसे भारत के सभी मुकाबले दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हैं। वैसे ही अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो इस आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी यहीं खेला जाएगा। जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रेवेन्यू में काफी नुकसान होगा। इसी वजह से पाकिस्तान भारत की हार की दुआ करने वाला है। क्योंकि अगर भारत फाइनल में नहीं जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले पाकिस्तान में स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया था, जिसमें करीब 561 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए गए थे। एक तरफ बारिश के कारण ग्रुप स्टेज के मैच पूरे नहीं हो पाए और अब अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो पाकिस्तानी बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि इस आईसीसी ट्रॉफी में पाकिस्तान को एक के बाद एक झटके ही लगे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआत से पहले भारत ने पाकिस्तान आने से साफ मना कर दिया था, जिसके बाद भारत के हर मुकाबले दुबई में खेले गए। उसके बाद पाकिस्तान टीम अपने लीग स्टेज मुकाबलों में हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जिसकी वजह से टीम की काफी आलोचना हुई। वहीं अब अगर भारत फाइनल में पहुंच गया तो यकीनन पाकिस्तान की रूह हिल जाएगी।