सूर्या और नकवी (फोटो-सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। हालांकि जीत के बाद जो घटना सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट तो जीत लिया, लेकिन विजेता ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी को स्वीकार करने से मना कर दिया क्योंकि ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथों दी जा रही थी। भारतीय टीम की मांग थी कि ट्रॉफी उन्हें UAE क्रिकेट बोर्ड के वाइस-चेयरमैन के द्वारा सौंपी जाए। लेकिन नकवी ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया।
करीब एक घंटे तक भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ही इंतज़ार करते रहे, लेकिन जब उनकी शर्तें नहीं मानी गईं, तो वे बिना ट्रॉफी लिए ही ड्रेसिंग रूम लौट गए। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी को अपने होटल ले गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया कि ट्रॉफी भारत को ही सौंपी जानी चाहिए।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एसीसी की बैठक में यह मुद्दा भी उठाया, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहसिन नकवी ने उनकी अपील को भी ठुकरा दिया। नकवी ने कहा कि अगर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी चाहते हैं, तो उन्हें ACC के कार्यालय में आकर खुद ट्रॉफी लेनी होगी।
मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेने के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का पुराना फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एशिया कप के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एसीसी के चीप मोहसिन नकवी से हाथ मिलाया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: ‘कार्टून की तरह खड़ा था…’, राजीव शुक्ला के ट्रॉफी वाले सवाल पर नकवी ने दिया अजीबोगरीब जवाब
हाथ मिलाने का वाकया टूर्नामेंट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ था। जहां सभी टीमों के कप्तान मौजूद थे। इसके बाद ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएगा। जिसके बाद एशिया कप के दौरान खेले गए तीनों मुकाबले में देखने को मिला।
ट्रॉफी नहीं लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को सोशल मीडिया पर कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं। वो कह रहे है कि जब पहले हाथ मिलाया तो बाद में ट्रॉफी ले क्यों नहीं सकते है। ट्रॉफी लेने या नहीं लेने का फैसला टीम मैनेजमेंट का था। टीम मैनेजमेंट से पहले ही साफ कर दिया था कि अगर मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी दिया जाएगा तो भारतीय टीम ट्रॉफी को नहीं लेगी। वहीं सूर्या के हाथ मिलाने का फैसला व्यक्तिगत था क्योंकि उस समय मैनेजमेंट ने इस तरह का कोई बात नहीं किया था। सूर्या ने मैनेजमेंट की बात मानी और उन्होंने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया।